Airtel Annual Plan: एयरटेल टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए कई सालाना वाले प्लान यानि Annual Plan मार्केट में लाती ही रहती है। अगर आप भी इस खोज में थे की कोई लंबी वैलिडिटी वाले प्लान मिल जाये तो आप एकदम सही खबर पढ़ रहे हैं।
क्योकि यहां पर आपको एयरटेल के सालाना रिचार्ज प्लान ( Airtel Annual Plan ) के बारे में जानकारी दी जा रही हैं। इस प्लान में आपको कई बेहतरीन बेनिफिट्स भी मिलेंगे। हम अक्सर यह देखते है की कई बार हर महीने रिचार्ज करवाने से, ऐसे कई ग्राहक है जिन का बजट खराब हो जाता है और इसी कारन वह लंबी वैलिडिटी और ज्यादा डाटा वाला प्लान खोजते हैं। तो चलिए हम आपको Airtel के कुछ ऐसे प्लान के बारे में बता दे जिनसे आपको फायदा मिल सकता है।
क्या है Airtel का 2999 रुपये का प्लान ?
Airtel का यह प्लान एक सालाना प्लान ( Annual Plan ) है इसमें ग्राहकों को 365 ( Annual validity ) दिनों की वैलिडिटी मिल जाती है। और इस प्लान में आपको डेली 2GB का डेटा भी यूज़ करने को मिलता है। इसमें आपको अनलिमिटेड वाइस कॉलिंग की सुविधा और डेली 100 SMS भी मिलता है।
इसके अलावा एडिशनल बेनिफिट की अगर हम बात करें तो, इसमें ग्राहकों को एक्सट्रीम ऐप प्रीमियम, फ्री हेलोट्यून्स और Wynk Music का सब्सक्रिप्शन मिलता है वो भी फ्री में। अगर हम आपको इसके हर महीने का खर्च बताये तो यह लगभग 250 रुपए का है।
क्या है Airtel 1799 रुपए का प्लान ?
एयरटेल के इस 1799 रुपये वाले प्लान में आपको 365 दिनों यानी एनुअल वैलिडिटी ( Annual validity ) देखने को मिलती है। आप इस रिचार्ज को करवाकर पूरे एक साल तक टेंशन फ्री हो कर किसी से भी अनलिमिटेड बातें कर सकते हैं।
इसके अलावा आपको इस प्लान में टोटल 24 जीबी का डेटा भी मिलेगा यानी हर दिन आप 2 जीबी डेटा का इस्तेमाल आराम से करेंगे । और डेली 100 SMS भी मिलेंगे। अगर हम इसके अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको एक्सट्रीम ऐप प्रीमियम, Wynk Music और फ्री हेलो ट्यून का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इसमें आपको एक महीने का खर्च मात्र 150 रुपए तक होगा।