RBI Monetary Policy : आपको बता दें आज यानि 6 अक्टूबर को RBI की मौद्रिक नीति समिति की बैठक का अंत होने जा रहा है। आज रिज़र्व बैंक अपनी चौथी द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करने जा रहा है। यह बैठक RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई में होने वाली है। आपको बता दें तीन दिनों तक चलने वाली यह बैठक बुधवार, 4 अक्टूबर को शुरू हुई थी जिसके नतीजे आज देखने को मिलने वाले हैं।
व्यापक रूप से लोग RBI से यह उम्मीद लगाकर बैठे हैं कि वह रेपो रेट में कोई परिवर्तन न करते हुए उसे 6.50% पर बनाये रखेगा। अर्थशास्त्रियों का भी यही मानना है कि RBI अपने उदार रुख को बनाये रखेगा, क्योंकि RBI लिक्विडिटी को मज़बूत करना चाहता है। यदि रेपो रेट में कोई परिवर्तन नहीं होता तो ऐसे में लोन की EMI कम होने के लिए आपको और इंतजार करना होगा।
RBI Monetary Policy : रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अपनी अगस्त की मौद्रिक नीति में रेपो रेट में कोई बदलाव न करते हुए इसे 6.5% पर अपरिवर्तित रखा गया था। आपको बता दें पिछली तीन नीतियों में RBI द्वारा ब्याज दरों पर यथास्थिति को बनाए रखा गया है। RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि मई 2022 से रेपो रेट में 250 आधार अंक (बीपीएस) इज़ाफ़ा हुआ है। रेपो रेट को स्थिर बनाये रखने के फैसले का घर खरीदने वालों पर तत्काल प्रभाव नज़र नहीं आएगा।
आपको बता दें अपनी पिछली बैठक में RBI द्वारा वित्त वर्ष 2024 हेतु सीपीआई मुद्रास्फीति पूर्वानुमान को जून की बैठक के दौरान अनुमानित 5.1 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.4 प्रतिशत किया गया था। इसके अतिरिक्त पिछली बार RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक की घोषणा में 2023-24 के लिए सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था।