Placeholder canvas

Old Pension Scheme को लेकर RBI ने सरकार को दी चेतवानी, जाने क्या है मामला

पिछले काफी समय से नई पेंशन योजना (NPS) और Old Pension Scheme को लेकर विवाद चल रहा है। केंद्र सरकार द्वारा NPS लागू किये जाने के बाद कुछ राज्यों द्वारा फिरसे पुरानी पेंशन योजना को लागू किया गया है। इसी को लेकर एक बार फिरसे RBI द्वारा सभी राज्यों की सरकारों को चेतावनी दी गई है कि उन्हें एनपीएस की जगह OPS को फिरसे लागू करने के लिए भारी वित्तीय लागत का भुगतान करना होगा।

अगर राज्यों द्वारा Old Pension Scheme को फिरसे लागू किया जाता है, तो 2040 तक हर राज्य का पेंशन बोझ उसके वर्तमान स्तर से औसतन 4.5 गुना तक बढ़ जाएगा। आपको बता दें यह दूसरी बार हुआ है जब RBI द्वारा सरकारों को ऐसी चेतावनी दी गई है। इसी बीच आगामी राज्य चुनावों एवं उसके बाद होने वाले आम चुनावों में वृद्धावस्था पेंशन प्रणाली एक प्रमुख मुद्दा बन सकती है।

2040 के बाद नज़र आएगा Old Pension Scheme का प्रभाव

RBI द्वारा इस बात से अवगत करवाया गया है कि यदि सभी राज्य Old Pension Scheme को लागू करते है, तो पेंशन भुगतान का बोझ जो NPS के आने से थोड़ा कम हुआ था, वह समाप्त हो जाएगा। आपको बता दें नई पेंशन प्रणाली को 2009 से लागू किया गया है। इसी के चलते वर्तमान सरकारों को OPS को फिरसे लागू करने के बोझ अभी नज़र नहीं आएंगे, लेकिन 2040 के बाद से इसका प्रभाव देखने को मिलने लगेगा।

औसत आयु में वृद्धि चलते अगले कुछ सालों में यह काफी तेजी से बढ़ने वाला है। कुल लागत का अनुमान लगाना काफी मुश्किल काम है, क्योंकि यह राशि भविष्य की ब्याज दरों पर निर्भर करेगी। यदि सभी राज्यों में OPS लागू होती है, तो 2023 से 2084 के बीच उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पेंशन का बोझ मौजूदा स्तर से 4.5 गुना, बिहार में 4.6 गुना एवं झारखंड, हरियाणा और पंजाब में 4.6 गुना बढ़ जायेगा।

Leave a Comment