Placeholder canvas

Indian Railway के शेयर्स ने तेज़ रफ़्तार से लगाई छलांग, रेल मंत्रालय ने दी खुशखबरी

रोज़ाना करोड़ों लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पंहुचाने वाला Indian Railway भारत सरकार का सबसे बड़ा उद्यम है। आपको बता दें इस समय भारतीय रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयर्स में काफी तगड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। शुक्रवार के दिन रेलवे स्टॉक IRCTC को लेकर एक खुशखबरी सामने आई, जिसके बाद कंपनी के शेयर्स ने 7 प्रतिशत की तेजी दिखाई। आपको बता दें शुक्रवार को बाजार बंद होने के समय IRCTC के शेयर का भाव 725.60 रुपये पंहुच गया था।

आपको बता दें हाल ही में रेल मंत्रालय द्वारा आईआरसीटीसी (IRCTC) के माध्यम से स्पेशल कोच और ट्रेन्स में कैटरिंग सुविधा की बुकिंग की अनुमति दे दी गई है, जिसके बाद शुक्रवार को IRCTC के शेयरों में काफी तेजी देखने को मिली। जानकारी के लिए बता दें, जिन ट्रेनों में पैंट्री कार होगा वहां इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा। इसका मतलब वहां पर आपको पैंट्री कार से खाना मिलेगा।

शेयर बाजार में ऐसा रहा है Indian Railway का प्रदर्शन

आपको बता दें Indian Railway से सम्बंधित IRCTC के शेयर्स में पिछले एक महीने के दौरान 11% से अधिक की तेजी देखी गई है। वहीं इस पुरे साल में अब तक इस स्टॉक ने कुल 12.85% की ही बढ़त हासिल की है। इसका मतलब काफी समय से यह शेयर सुस्त पड़ा हुआ था जिसमें शुक्रवार के दिन जान आ गई। आपको बता दें IRCTC का 52 वीक हाई 775 रुपये एवं 52 वीक लो 557.15 रुपये प्रति शेयर रहा है।

Leave a Comment