Placeholder canvas

Honda Activa का नया लुक देखकर हो जायेंगे दीवाने, लॉन्च हुए दो नए वेरिएंट

अगर बात आती है स्कूटर खरीदने की तो होंडा की एक्टिवा का नाम सबसे पहले आता है। हौंडा एक्टिवा की सेल्स हमेशा ही अच्छी रहती हैं। हाल ही में अगस्त के महीने में इसकी 1,04,000 यूनिट बेचीं गई हैं, जो एक बड़ा रिकॉर्ड है। इसी बीच अब कंपनी ने इसके दो नए वेरिएंट्स को लॉन्च कर दिया है। इसमें से पहला है Honda Activa DLX और दूसरा है H Smart। आज हम आपको इन्ही दो वेरिएंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

अगर बात करें दोनों लिमिटेड एडिशन वेरिएंट की तो इसमें आपको दो कलर ऑप्शंस देखने को मिल जाते हैं। पहला मैट स्टील ब्लैक और दूसरा पर्ल सायरन ब्लू है। इसी के साथ इसके फ्रंट और साइड पार्ट्स पर कुछ नए ग्राफिक्स भी देखने को मिलते हैं। इतना ही नहीं Honda Activa की नई ब्रांडिंग भी की गई है। इसकी कीमत में भी कुछ परिवर्तन देखने को मिलने वाला है, इसके अलावा बाकी स्पेसिफिकेशंस पुराने ही हैं।

Honda Activa के नए वेरिएंट्स की प्राइस

अगर बात की जाए Honda Activa DLX की, तो पहले इसकी कीमत 78,734 रुपए हुआ करती थी। लेकिन अब जब यह लिमिटेड एडिशन में आ चुकी है तो इसकी कीमत 80,734 रुपए हो चुकी है। वहीं बात करें Honda Activa H Smart की तो पहले यह 82,234 रुपए एक्स शोरूम की थी और अब 82,734 रुपए की हो चुकी है। कीमत में अंतर काफी कम है इसलिए आप 500 से 2000 रुपए ज्यादा देकर एक लिमिटेड एडिशन स्कूटर खरीद सकते हैं।

होंडा एक्टिवा में आपको 110cc और 125cc इंजन के ऑप्शन मिलते हैं। इसका 110cc वाला वेरिएंट सबसे अधिक बेचा जाता है, इसीलिए हम इसके बारे में बात करने वाले हैं। इस स्कूटर काफी बेसिक फीचर्स के साथ आती है, जिसमें एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, बूट और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा मिल जाती है। इसका इंजन 110cc के बावजूद 10 पीएस की पावर और 9 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

Leave a Comment