संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा : बिहार के इकलौते संस्कृत विश्वविद्यालय कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के कुलपति को गिरफ्तार कर लिया गया। मिल रही सुचना के मुताबिक कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के वीसी डॉक्टर शशिनाथ झा को बुधवार देर रात अरेस्ट किया गया। पटना हाईकोर्ट में सदेह हाजिर नहीं होने के कारण हाईकोर्ट के आदेश पर विवि थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने कुलपति को उनके आवास से गिरफ्तार किया। आज उनको पटना हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: CM Protsahan Yojana 2022: दरभंगा के छात्राओं के लिए खुशखबरी, 20 अगस्त से पहले कर लें यह काम, मिलेंगे 15 हजार
संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति की पटना हाईकोर्ट के आदेश पर हुई है गिरफ्तारी
बताया जा रहा है कि अलीनगर प्रखंड स्थित सर्वजीत उपशास्त्री महाविद्यालय, लहटा में नियुक्ति मामले में पटना हाइकोर्ट में केस चल रहा है। इस मामले को लेकर एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि कुलपति को 20 जुलाई को पटना हाइकोर्ट में सदेह उपस्थित होना था लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद हाइकोर्ट ने उनके खिलाफ जमानतीय वारंट जारी कर दरभंगा पुलिस को 21 जुलाई को हाइकोर्ट में सदेह उपस्थित करने का आदेश जारी किया। इसके बाद कुलपति को बुधवार रात करीब नौ बजे विवि थाना प्रभारी ने उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। कुलपति को 21 जुलाई को हाईकोर्ट में उपस्थित कराने के लिए पटना ले जाया गया है।
पेंशन भुगतान नहीं होने पर दर्ज हुई थी प्राथमिकी
रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरा मामला पेंशन भुगतान से जुड़ा है। सर्वजीत उपशास्त्री महाविद्यालय, लहटा के पूर्व कर्मचारी स्व. रमेश चंद्र झा के पेंशन भुगतान नहीं होने पर उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी ने पटना हाइकोर्ट में केस किया था। इसी मामले में हाइकोर्ट ने कुलपति को सदेह हाजिर होने को कहा था।