Placeholder canvas

आखिर नारंगी रंग में ही क्यों रंगी Vande Bharat Express, रेल मंत्री ने दिया जवाब

वर्तमान में भारतीय रेलवे की शान और आधुनिक तकनीक से भरपूर Vande Bharat Express पटरियों पर दौड़ रही है। इस ट्रैन को रेलवे द्वारा अपने पारंपरिक रूप से हटकर रंगीन अवतार में पटरियों पर दौड़ाया जा रहा है। आखिर वंदे भारत एक्सप्रेस के रंग के पीछे क्या राज़ है इसे लेकर सरकार द्वारा बड़ा खुलासा किया गया है। रेल मंत्री ने बताया कि इसके नारंगी रंग के पीछे कोई राजनीति कारण न होकर एक साइंटिफिक कारण है।

रेल मंत्री ने बताया कि मानव आंखों के द्वारा दो रंग पीला और नारंगी सबसे आसानी से नज़र आ जाते हैं। यूरोप में करीब 80 प्रतिशत ट्रेनें या तो नारंगी हैं या उनमें पीले और नारंगी का मिश्रण पाया जाता है। उन्होंने बताया कि पीले और नारंगी कि तरह सिल्वर कलर एवं अन्य कई रंग होते हैं, जो इनकी तरह चमकीले होते हैं। मगर मानव आंखों की दृश्यता की बात करें तो नारंगी और पीले रंग को सबसे अच्छा मन जाता है।

रेल मंत्री के अनुसार इन्ही कारणों के चलते विमानों और जहाजों में पाए जाने वाले ब्लैक बॉक्स नारंगी रंग के होते हैं। इसके अलावा बचाव नौकाओं और जीवन रक्षक जैकेट का भी रंग नारंगी होता है।

Vande Bharat Express का स्लीपर वर्जन

आपको बता दें हाल ही में रेल मंत्री द्वारा Vande Bharat Express की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गई। इन तस्वीरों में वंदे भारत एक्सप्रेस के स्लीपर वर्जन की झलक नज़र आ रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि कि यात्रियों के सफर को और भी सुविधाजनक बनाने के लिए वंदे भारत का स्लीपर वर्जन 2024 तक तैयार किया जा सकता है।

हालांकि, इसके लॉन्च को लेकर फ़िलहाल सरकार कि तरफ से कोई खुलासा नहीं हुआ है। Vande Bharat Express का स्लीपर वर्जन और भी कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होने वाला है।

Leave a Comment