7th Pay Commission : खबर के मुताबिक केंद्र सरकार बहुत ही जल्द केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। साल 2023 की दूसरी छमाही हेतु महंगाई भत्ते में इजाफे का सरकार बहुत ही जल्द ऐलान कर सकती है। उम्मीद है कि DA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है। अगर ऐसा हुआ तो फ़िलहाल मिल रहा 42% महंगाई भत्ता बढ़कर 45% हो जाएगा।
सरकार द्वारा साल में दो बार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है। बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ कर्मचारियों और पेंशनर्स को जनवरी, 2023 से मिल रहा है। पिछले बार सरकार ने DA में 4 फीसदी का इजाफा किया था, जिसके बाद यह 38% से 42% हो गया था। एक बार फिर कर्मचारी इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। हाल ही में ऑल इंडिया रेलवेमैन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा था कि महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी की मांग की जा रही है।
7th Pay Commission : इस आधार पर बढ़ता है DA
केंद्र सरकार की तरफ से फ़िलहाल इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की गई है। लेकिन आंकड़ों को देखते हुए अंदाज़ा लगाया जा रहा है। दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी श्रम ब्यूरो द्वारा जारी CPI-IW के आधार पर की जाती है। अगर इसके आंकड़ों की बात करें, तो जुलाई 2023 में CPI-IW, 3.3 प्वाइंट बढ़कर 139.7 हो गया था।
अगर सरकार द्वारा दूसरी छमाही में केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला लिया जाता है, तो कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका लाभ 1 जुलाई 2023 से मिलेगा। इसका मतलब है कर्मचारियों की सैलरी में ज़बरदस्त इजाफा देखने को मिलेगा। महंगाई जितनी ज्यादा बढ़ेगी कर्मचारियों के DA में उतनी ही बढ़ोतरी की जाती है।
7th Pay Commission : सैलरी में होगा इतना इज़ाफ़ा
अगर उम्मीद के हिसाब से कर्मचारियों के DA में 3 फीसदी की वृद्धि होती है, तो महंगाई भत्ता बढ़कर 45% हो जायेगा। इस हिसाब से सैलरी में इजाफे की बात करें, तो मान लेते हैं किसी कर्मचारी का बेसिक वेतन 18,000 रुपये है। ऐसे में उसे अभी 42 फीसदी के हिसाब से 7,560 रुपये DA मिलेगा। लेकिन 45% फीसदी के हिसाब से देखा जाये तो यह 8,100 रुपये हो जाता है। इसका मतलब मासिक वेतन में 540 रुपये की बढ़ोतरी होगी।