Ahana Gautam Success Story:अपना खुद का कारोबार शुरू करना एक महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण कदम है, यह आसान नहीं होता है. इसमें कई प्रकार की चुनौतियां हो सकती हैं। कई लोग अपने सुरक्षित और स्थिर नौकरी से बाहर निकलकर, अपने आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ, खुद का कारोबार शुरू करते हैं, लेकिन सफल नहीं हो पते हैं. हालांकि, ऐसे भी उदाहरण हैं जिन्होंने अपनी अच्छी-खासी तनख्वाह वाली नौकरियां छोड़ने के बाद भी सफल कंपनियां बनाई हैं। उन्हीं में से एक हैं अहाना गौतम।
Ahana Gautam ने नौकरी छोड़कर शुरू किया कारोबार
उन्होंने 30 साल की उम्र में नौकरी छोड़कर अपना कारोबार शुरू करने का फैसला किया। इसे अपार सफलता मिली। देखते ही देखते यह 100 करोड़ रुपये के टर्नओवर वाली स्टार्टअप कंपनी बन गई। अहाना गौतम की फाउंडर और CEO के तौर पर की गई मेहनत की बदौलत ओपन सीक्रेट आज एक ऐसा नाम है, जिसकी पहचान देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक भी है.
Harvard Business School से Ahana Gautam ने किया है MBA
अहाना राजस्थान के भरतपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने 2010 में IIT बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने Harvard Business School से MBA किया. एमबीए करने के बाद उन्हें प्रॉक्टर एंड गेंबल (P&G) जैसी कंपनी में नौकरी मिली. बाद में उन्होंने जनरल मिल्स और फॉक्स स्टार स्टूडियोज के लिए भी काम किया. नौकरी करते हुए भी अपना बिजनेस करने की चाह मन में रही और आखिरकार 30 साल की उम्र में उन्होंने नौकरी को अलविदा कह दिया. और उन्होंने अमेरिका से भारत आने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें: Success Story of Renuka Aradhya:कभी भीख मांगता था, आज 40 करोड़ के कंपनी का मालिक
तीन साल में बना डाली 100 करोड़ की कंपनी
2019 में अहाना ने अपना खुद का स्टार्टअप ‘ओपन सीक्रेट’ (Open Secret) शुरू किया। यह स्वस्थ स्नैक्स बनाता और बेचता है। ओपन सीक्रेट बहुत सफल रहा है। तीन साल में ही यह 100 करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली कंपनी बन गई। अहाना गौतम युवा उद्यमियों के लिए एक प्रेरणा हैं। वह दिखाती हैं कि कड़ी मेहनत और लगन से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। अहाना को उनके काम के लिए कई पुरस्कार और सम्मान मिल चुके हैं। वह फोर्ब्स इंडिया 30 अंडर 30, ET 40 अंडर 40, बिजनेस टुडे 40 अंडर 40 लिस्ट में भी जगह बना चुकी हैं।