Placeholder canvas

Ground Breaking Ceremony: भाजपा सरकार की अच्छी पहल, 34 लाख युवाओं के खुलेंगे भाग्य !

Ground Breaking Ceremony: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुए निवेश के वादों को सालभर के भीतर ही जमीन पर उतारने की शुरुआत उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कर दी है। सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आगाज करेंगे। द्घाटन समारोह के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। करीब पांच हजार जवान सुरक्षा की कमान संभालेंगे।

10 लाख करोड़ की योजनाओं की होगी शुरुआत

इस दौरान पीएम 10 लाख करोड़ रुपये की 14 हजार परियोजनाओं की बुनियाद रखेंगे। यह धनराशि 2018 में हुई यूपी इन्वेस्टर्स समिट में आए प्रस्तावों से दोगुने से भी अधिक है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित तीन दिवसीय GBC के उद्घाटन समारोह में मेजबान सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहेंगे। उ

19 से 21 फरवरी तक होगा Ground Breaking Ceremony

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 19 से 21 फरवरी को होने वाली तीन दिवसीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में टाटा संस (Tata Sons) के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, रिलायंस (Reliance) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी, अदानी ग्रुप (Adani Group) के अध्यक्ष गौतम अडानी, आदित्य बिरला ग्रुप (Aditya Birla Group) के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, आईटीसी (ITC) के अध्यक्ष सुजीव पूरी, भारती एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल, महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष आनंद जी महिंद्रा शामिल रहेंगे। इसके अलावा इस कार्यक्रम में अपोलो हॉस्पिटल के वाइस चेयरपर्सन शोभना, गोदरेज ग्रुप के निदेशक फिरोजशाह गोदरेज, हिंदुजा ग्रुप सैमसंग इंडिया के एमडी अशोक लीलैंड जैसे देश और विदेश के तमाम बड़े उद्योगपति भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: Jupally Rameswar Rao: गरीब किसान का बेटा बना बिजनेस टाइकून, साइकिल खरीदने तक का पैसा नहीं था

34 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यूपी में यह दूसरा मेगा शो होगा। सेरेमनी में 4,000 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इनमें उद्योगपति, फॉर्च्यून ग्लोबल/इंडिया 500 कंपनियों के प्रतिनिधि, विदेशी निवेशक भागीदार, राजदूत/उच्चायुक्त आदि शामिल हैं। इन परियोजनाओं के धरातल पर उतरने से 34 लाख रोजगार के मौके खुलेंगे। पीएम सेरेमनी के साथ ही तीन दिवसीय प्रदर्शनी का भी उद् घाटन करेंगे, जहां सेक्टवार औद्योगिक प्रगति की तस्वीर दिखेगी। यहां श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के साथ ही डिफेंस कॉरिडोर की 3डी रेप्लिका भी नजर आएगी।

Ground Breaking Ceremony में बड़े उधोगपति साझा करेंगे अपना अनुभव

नव भारत टाइम्स के एक रिपोर्ट के मुताबिक़ समारोह में पांच उद्योगपति भी यूपी में निवेश से जुड़े अपने अनुभव साझा करेंगे। इनमें हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन धीरज हिंदुजा, सैमसंग के साउथ वेस्ट एशिया के सीइ्रओ जेबी पार्क, आईएनजीकेएन के सीईओ सुसैन पल्वरर, टोरेंट ग्रुप के एमडी जीनल मेहता व एडवर्ब टेक्नालॅजीज के चेयरमैन जलज मेहता शामिल हैं। राजधानी में मुख्य कार्यक्रम के साथ ही हर जिले में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी होगी, जहां जिले से जुड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास होगा।

राजधानी लखनऊ में भी 62 हजार करोड़ की परियोजनाएं आकार लेंगी। आस्था पथ पर सरकार के फोकस ने निवेशों का रुख भी उधर मोड़ा है। इसलिए, जीबीसी के जरिए अयोध्या, मथुरा और काशी में भी 40 हजार करोड़ से अधिक निवेश परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी।

Leave a Comment