skip to content

Annapurna Food Packet Scheme : क्या है अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, जाने कैसे करें आवेदन

Annapurna Food Packet Scheme : केंद्र और राज्य सरकारें नागरिकों के कल्याण हेतु आए दिन नई योजनाएं लाती रहती हैं। आज हम आपको सरकार द्वारा लाई गई अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। राजस्थान राज्य में ऐसे कई परिवार है, जिन्हें दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं होता। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना (Annapurna Food Packet Scheme) शुरू की गई है, जिसके माध्यम से राज्य के 1.6 करोड़ परिवारों को महंगाई से राहत दिलाई जाएगी।

अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत लाभार्थियों को पैकेट के रूप में खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाया जाएगा। गरीब परिवारों को निशुल्क खाद्य सामग्री प्रदान करने हेतु सरकार हर महीने 392 करोड़ रूपये खर्च करेगी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा 14 अप्रैल 2023 को अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना को आरम्भ किया गया। इस योजना के तहत खाद्य विभाग राज्य के गरीब परिवारों को निशुल्क खाद्य सामग्री पैकेट के रूप में उपलब्ध करवाएगा। जिससे उन्हें महंगाई से कुछ हद तक राहत मिल सके।

Annapurna Food Packet Scheme : योजना की पात्रता

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ पात्रता है, जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

– परिवार राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।

– वह गरीबी रेखा के नीचे आता हो।

– आवेदक के पास BPL कार्ड होना चाहिए।

– आवेदक की सालाना आय 1 लाख से कम होनी चाहिए।

– ऐसे आवेदक जो खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आते हैं, उन्हें योजना में प्राथमिकता मिलेगी।

Annapurna Food Packet Scheme : आवश्यक दस्तावेज

– आधार कार्ड

– राशन कार्ड (BPL)

– आय प्रमाण पत्र

– निवास प्रमाण पत्र

– जाति प्रमाण पत्र

– पासपोर्ट साइज फोटो

– मोबाइल नंबर

योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आपको किसी प्रकार के आवेदन की ज़रूरत नहीं है। इसके लिए ग्राम पंचायत द्वारा सर्वे करके स्वतः ही आपके राशन कार्ड स्टोर से योजना के तहत लाभ प्राप्त करवाया जाएगा।

Leave a Comment