खबर निकलकर आ रही है कि Bihar Sarkar बहुत ही जल्द राज्य में कार्यरत 4 लाख नियोजित शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों को राज्यकर्मी का दर्जा देने का एलान कर सकती है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के प्रस्ताव बहुत ही जल्द राज्य मंत्रिमंडल की अनुमति ली जाएगी। आपको बता दें शिक्षा विभाग द्वारा इसका ड्राफ्ट तैयार करके संबंधित विभागों को सहमति के लिए भेजा जा चुका है।
आपको बता दें 2 अक्टूबर का दिन बिहार की शिक्षा व्यवस्था में काफी महत्वपूर्ण है। इसी दिन 1980 में Bihar Sarkar द्वारा प्रदेश के राजकीय विद्यालयों के अलावा अन्य सभी प्राथमिक, मध्य और माध्यमिक विद्यालयों का अधिग्रहण किया गया था।
Bihar Sarkar दे सकती है शिक्षकों को तोहफा
ऐसी खबर निकलकर आ रही है कि शिक्षकों द्वारा लबे समय से उठायी जा रही मांग को मानते हुए दुर्गा पूजा से पहले Bihar Sarkar यह तोहफा दे सकती है। पिछले महीने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गांधी मैदान में नियोजित शिक्षकों को उनकी मांगों को लेकर आश्वासित किया गया था। आपको बता दें राज्यकर्मी का दर्जा मिलने के बाद नियोजित शिक्षकों के वेतनमान बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त शिक्षकों के समतुल्य हो जायेंगे।
खबर के मुताबिक नियोजित शिक्षकों को दो विकल्पों के आधार पर राज्यकर्मी का दर्जा दिया जा सकता है। पहले विकल्प में उन्हें विभागीय स्तर पर बिना आंतरिक परीक्षा के राज्यकर्मी का दर्जा मिल सकता है। दूसरी संभावना के अंतर्गत विभागीय परीक्षा लेकर शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जा सकता है।