Placeholder canvas

Bihar School Timing को लेकर आया बड़ा अपडेट, मुख्यमंत्री कार्यालय ने केके पाठक को लगाया फोन

Bihar School Timing: बिहार में स्कूल टाइमिंग बड़ा मसला हो गया है। शिक्षकों के स्कूल आने और जाने के समय को लेकर चल रहे ऊहापोह पर अबतक विराम नहीं लग पाया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने शिक्षकों के लिए सुबह 9 बजे से शाम के 5 बजे तक ड्यूटी आवर तय किया है। इसे लेकर बिहार विधानसभा में भी सवाल पूछे गए थे। जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने इसे सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक करने का आश्वासन दिया।

सीएमओ के एक बड़े अफसर ने केके पाठक को किया फोन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसे लागू करने के लिए सीएमओ के एक बड़े अफसर ने केके पाठक को फोन किया। वो चाहते थे कि सीएम ने कहा है तो नोटिस निकाल दिया जाए। मगर, बात नहीं बनी। वैसे, केके पाठक ने शुक्रवार को कटिहार में बयान दिया कि वो चाहते हैं कि 10 बजे से 15 मिनट पहले टीचर आएं और 4 बजे के 15 मिनट बाद जाएं। मगर, इसे लेकर अब तक कोई नोटिफिकेशन नहीं हुआ है। लिहाजा, स्कूल टाइमिंग अब भी पहले की ही तरह 9 से 5 बनी हुई है।

Bihar School Timing बन चूका है बड़ा मुद्दा

स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय का मामला अब तक सुलझा नहीं है। हालंकि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने मीडिया से कहा कि सुबह 9:45 बजे शिक्षक आएंगे और शाम 4:15 बजे चले जाएंगे। कक्षाएं 10 से 4 तक चलेंगी। लेकिन इसे लेकर नोटिस नहीं निकाला गया। शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने साफ तौर पर कहा कि स्कूल के समय को लेकर मुख्यमंत्री ने जो घोषणा की है, उसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। स्कूलों की टाइमिंग को लेकर लिखित आदेश जारी किया जाएगा।

Bihar School Timing को लेकर केके पाठक को तलब कर सकते हैं नीतीश कुमार

स्कूल टाइमिंग विवाद को लेकर अब कहा जा रहा है कि केके पाठक को सीएम नीतीश कुमार तलब कर सकते हैं। उनपर लिखित आदेश जारी करने को लेकर दबाव बढ़ता जा रहा है। बताया गया कि मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने स्कूल टाइमिंग नोटिफिकेशन को लेकर केके पाठक को दो बार फोन भी किया। शिक्षा मंत्री विजय चौधरी पहले ही लिखित आदेश की बात कह चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Tesla XMail कब होगा लॉन्च, Elon Musk ने कर दिया ऐलान

बता दें कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक इन दिनों लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं। एसीएस का पदभार संभालने के बाद केके पाठक कभी भी अपने कार्यालय में नहीं बैठते हैं। कार्यालय में बैठने के दौरान भी वे ऑनलाइन बैठक करते रहते हैं। केके पाठक सीधे जमीन पर जाकर निरीक्षण करते हैं।

Leave a Comment