Placeholder canvas

Tesla XMail कब होगा लॉन्च, Elon Musk ने कर दिया ऐलान

Tesla XMail: टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने ‘XMail’ लाने की घोषणा की है। इस ऐलान के साथ ही गूगल की प्रमुख जीमेल सर्विस को कड़ी टक्कर मिलने की चर्चा शुरू हो गई हैं। मस्क ने शुक्रवार को कहा कि उनका एक्स (X) प्लेटफॉर्म पर जल्द ही जीमेल (Gmail) सर्विस का विकल्प देगा। जब एक्स से पूछा गया कि क्या वह ईमेल सर्विस की योजना बना रहा है, तो उन्होंने कहा कि सर्विस जल्द ही आ रही है।

Tesla XMail कब लॉन्च किया जाएगा?

ज्ञात हो कि एक्स की ईमेल सर्विस की चर्चा पिछले कई हफ्तों से हो रही थी, लेकिन अब खुद एक्स के मालिक एलन मस्क ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि एक्स की ईमेल सर्विस जल्द ही शुरू होने वाली है। अभी तक दुनिया की सबसे बड़ी ईमेल सर्विस जीमेल का कोई अच्छा अल्टरनेटिव विकल्प यूज़र्स को नहीं मिल पाता था, लेकिन अब शायद एक्स दुनियाभर के यूज़र्स की इस कमी को पूरा कर सकता है। दरअसल, एक्स की इंजीनियरिंग और सिक्योरिटी टीम के मेंबर नैट मैकग्राडी ने पूछा था कि एक्समेल कब लॉन्च किया जाएगा।

Tesla XMail को लेकर Elon Musk ने किया ऐलान

इस सवाल का जवाब देते हुए एलन मस्क ने अपने आधिकारिक अकाउंट से रिप्लाई किया और लिखा कि, “यह आ रहा है।” एलन मस्क के इस जवाब से उन्होंने आधिकारिक तौर पर XMail के जल्द लॉन्च होने की पुष्टि कर दी है। अब देखना होगा कि एक्स की ईमेल सर्विस कैसी होगी, क्योंकि हमने एक्स की माइक्रो-ब्लॉगिंग सर्विस में कई पेड सर्विस को देखा है। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या ईमेल सर्विस में भी कोई पेड सेवा होगी या नहीं।

Gmail बंद होने की खबर वायरल

दरअसल, सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से कथित तौर पर गूगल द्वारा जारी एक ईमेल की तस्वीर वायरल हो गई थी जिसमें लिखा था कि अगस्त 2024 में जीमेल सर्विस बंद हो रही है। हालांकि, गूगल ने अपनी जीमेल सर्विस के बंद होने की अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया है। जीमेल की आधिकारिक एक्स अकाउंट के जरिए पोस्ट करके गूगल ने कंफर्म किया कि जीमेल की सर्विस चालू रहेगी।

यह भी पढ़ें: BPSC Success Story: सेल्फ स्टडी से किसान का बेटा बना अधिकारी, BPSC में किया टॉप

Gmail का New Look is Coming Soon

बाता दें कि गूगल के साइन-इन पेज पर यूजर्स को एक नया बैनर दिखाई दे रहा है, जिस पर लिखा है- A New Look Is Coming Soon। गूगल ने यह भी कहा कि वह साइन-इन पेज को और बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है। यह बदलाव कंपनी की मेटरियल डिजाइन थीम पर आधारित है।

Leave a Comment