Placeholder canvas

15000 के बजट में घर लायें यह शानदार Smart TV, जाने क्या हैं फीचर्स

आजकल सभी लोग Smart TV ही खरीदना पसंद करते करते हैं, क्योंकि यह काफी सारे फीचर्स के साथ आते हैं। आजकल बच्चे हों या बड़े सभी के लिए इंटरनेट के साथ एडवांस्ड फीचर्स ऑफर करने वाले यह टीवी जीवन का एक अहम हिस्सा बन गए हैं। जैसा कि आप जानते हैं त्योंहारों का सीजन है, ऐसे में लोग नया टीवी खरीदन पसंद करते हैं। अगर आपको नए स्मार्ट टीवी कि तलाश है तो आज हम आपके लिए 15000 के बजट में आने वाले टीवी की जानकारी लेकर आये हैं।

MI 80cm 5A series Smart TV

इस Smart TV में आपको 32 इंच का HD डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो 1366×768 पिक्सल के रेसोल्यूशन के साथ आता है। इतना ही नहीं आपको इसमें HDMI, USB और WiFi कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी देखने को मिलता है। इसमें 20 वॉट साउंड आउटपुट मिलता है और यह IMDb इंटीग्रेशन के साथ आता है।

Samsung 80cm Wonder Tainment

सैमसंग के इस TV में 32 इंच की डिस्प्ले देखने को मिलती है। इसी के साथ आपको इसमें HDMI, USB और WiFi का सपोर्ट मिल जाता है।

TCL 80.04cm Bezel-less S series

इस टीवी में आपको 32 इंच की FHD स्क्रीन देखने को मिलती और साथ ही 20 वाट का साउंड आउटपुट भी देखने को मिलता है।

OnePlus 80cm Y series

OnePlus की तरफ से आने वाली इस Smart TV में 32-इंच की LED HD Ready डिस्प्ले मिलती है। इसमें 20 वॉट का साउंड आउटपुट एवं उसके साथ HDMI, USB और वाई-फाई का सपोर्ट देखने को मिलता। यह एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है और इसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, यूट्यूब आदि ऍप्स का सपोर्ट मिलता है।

Redmi 80cm Android 11 Series

रेडमी की तरफ से आने वाले इस TV में 32 इंच का HD 1366×768 पिक्सेल रेजोल्यूशन डिस्प्ले मिलता है। साथ ही यह 20 वाट का साउंड आउटपुट देता है।

Leave a Comment