रेलवे की तरफ से देश के सभी राज्यों में Vande Bharat ट्रेनों की शुरुआत कर दी गई है। हाल ही में रेलवे द्वारा घोषणा की गई थी कि केवल चेयर कार वाली इन ट्रेनों में बहुत ही जल्द स्लीपर कोच भी देखने को मिलने वाले हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों की तस्वीरें साझा की गई थीं। इन तस्वीरों में आप इन खूबसूरत और आधुनिक स्लीपर कोच की झलक देख सकते हैं।
आपको बता दें रेलवे अगले साल Vande Bharat स्लीपर ट्रेनों की शुरुआत करने वाला है। इसी बीच नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल रेलवे ने यात्रियों को बड़ा तोहफा देते हुए दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में भी दो स्लीपर कोच देने का निर्णय लिया है। ऐसे में लंबी यात्रा के चलते परेशान यात्रियों को अब रहत मिलने वाली है।
यह है दिल्ली-वाराणसी Vande Bharat का टाइम टेबल
आपको बता दें दिल्ली से वाराणसी का सफर 769 किलोमीटर का है। दिल्ली स्टेशन से सुबह 6 बजे यह ट्रैन निकलती है और कानपुर सेंट्रल एवं प्रयागराज होते हुए दोपहर के 2 बजे वाराणसी पंहुचती है। दोपहर 3 बजे यह वाराणसी से वापस दिल्ली के लिए रवाना होती है और रात 11 बजे दिल्ली पहुंचती है। अब तक इसमें केवल चेयर कार और एग्जीक्यूटिव चेयर कार कोच ही थे।
दिल्ली से वाराणसी पंहुचने में Vande Bharat को आठ घंटे का समय लगता है। भले ही यह बाकी ट्रेनों की तुलना में कम समय ले रही है, लेकिन फिर भी 8 घंटे तक लगातार बैठकर सफर करना आसान नहीं होता। ऐसे में रेलवे ने अगले साल से इस ट्रेन में स्लीपर कोच लगाने का निर्णय ले लिया है। आपको बता दें प्रत्येक कोच में तीन टॉयलेट और एक मिनी पेंट्री भी देखने को मिल सकती है।