भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) एक सरकारी टेलीकॉम कंपनी है जो अपने ग्राहकों के लिया उनके बजट के हिसाब से प्लान लेकर आती रहती है। हाल ही में कंपनी द्वारा एक शानदार प्लान प्रस्तुत किया गया है, जिसके तहत आप महीने के 80 रूपये खर्च करके कई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
जिस प्लान की हम बात कर रहे हैं वह आपको 400 रूपये में मिल जायेगा और यह 5 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। इसका मतलब आप महीने के 80 रूपये के हिसाब से कई सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस प्लान को कंपनी के सबसे सस्ते प्लान्स में से एक बताया जा रहा है।
BSNL का 397 रुपये वाला प्लान
BSNL का 397 रुपये वाला प्लान 150 दिन यानी कुल 5 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। यदि आपको भी कम बजट में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की ज़रूरत है, तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। BSNL का यह लंबी वैलिडिटी के साथ आने वाला प्लान ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है। बीएसएनएल के इस प्लान के साथ ग्राहकों को काफी सारी सुविधाएं ऑफर की जा रही हैं।
इस प्लान के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा प्राप्त होती है। लेकिन आपको केवल 60 दिनों के लिए 2GB डेटा का लाभ प्राप्त होता है। अगर इसके बाद भी आप डाटा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको उसके लिए अलग से रिचार्ज करवाना होगा। इसी के साथ आपको रोजाना 100 एसएमएस भी फ्री मिलते हैं। यह प्लान उन लोगों के लिए काफी अच्छा है, जो लंबी वैलिडिटी वाला रिचार्ज चाहते हैं।