Business Idea : अक्सर लोगों को अचानक अच्छे बिजनेस आइडिया चाय पीते-पीते या फिर युहीं बैठे-बैठे आ जाते हैं। अगर दिमाग में युहीं पैदा हुआ यह आइडिया सही जगह क्लिक कर जाये तो अच्छी खासी कमाई करवा देता है। आज हम आपको स्कूल से साथ दो दोस्तों की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्हे भी ऐसा ही एक आइडिया आया था।
दरअसल उन्हें अचानक से यह आईडिया आया और उन्होंने 5 सेकेंड वाले इस आइडिया से यूके, यूएस और जर्मनी समेत दुनिया भर के कई देशों तक अपनी पंहुच बना ली। बचपन के दोस्तों प्रसन्ना नटराजन और श्रेयस राघव ने साथ मिलकर चटनीफाई (Chutneyfy) को शुरु किया और आज उनके द्वारा शुरू की गई यह कंपनी करोड़ों का बिज़नेस कर ही है। शायद ही किसी के मन में यह विचार आये कि चटनी बेचकर भी करोड़ों कमाए जा सकते हैं।
Business Idea : चटनी बेचकर की करोड़ों की कमाई
प्रसन्ना नटराजन और श्रेयस राघव स्कूल टाइम से दोस्त हैं। उन्होंने इस बात को नोटिस किया कि चाहे सुबह का नाश्ता हो या बच्चों को स्कूल भेजते और पतियों के लिए लंच तैयार करने के लिए महिलाओं को काफी मेहनत करनी पड़ती है। इससे उनके दिमाग में आईडिया आया कि क्यों न सुबह चटनी बनाकर पत्नी की हेल्प की जाए।
बस यहाँ से उन्हें यह Business Idea मिल गया और उन्होंने चटनी को लेकर काफी सारे प्रयोग किए। उन्होंने कई फ्लेवर और जायके वाली चटनियां तैयार की जिसमें से कुछ अच्छी बनी और कुछ बेकार। वह इनमें सुधार करते रहे और उन्होंने साल 2022 में चटनीफाई की शुरुआत की।
चटनीफाई एक कंपनी है जो कई तरह के फ्लेवर वाली चटनियां बनाती है। आपको बता दें आप चटनीफाई के पैकेज में पानी मिलाकर मात्र 5 सेकेंड में चटनी बना सकते हैं। अलग-अलग जायके से बनी इन चटनियों को अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी जैसे देशों में काफी पसंद किया जाता है।
अगर बात करें कमाई की तो मात्र चटनी बेचकर प्रसन्ना और श्रेयस द्वारा हर महीने करीब 50 लाख और सालाना 6 करोड़ की कमाई की जाती है। मात्र एक साल में कंपनी ने इतना अच्छा मुनाफा कमाना शुरू कर दिया है। विदेशों में कंपनी के सेल्स काफी अच्छी हैं।