Chandrayaan-3: पूरी दुनिया की नजर आज भारत के चंद्रयान-3 मिशन की तरफ है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान संगठन यानि ISRO ने शुक्रवार को आँध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से अपना तीसरा मिशन चंद्रमा “चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) लांच कर दिया. चंद्रयान 3 के सफल प्रक्षेपण के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों समेत इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी. इसरो के वैज्ञानिकों के अथक प्रयास के कारण आज पूरी दुनिया की नजर भारत के वैज्ञानिकों पर है. इस बीच एक ऐसी जानकारी सामने आई है जिससे बिहारवासियों को दोगुना गर्व होगा.
दरअसल चाँद पर भेजे गए चंद्रयान-3 मिशन में लगे वैज्ञानिकों की टीम में बिहार के लाल भी बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले रवि कुमार लाल चन्द्रयान-3 की नेटवर्क सिक्योरिटी हैंडल करने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. सीतामढ़ी के इस लाल ने ना सिर्फ अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया है, बल्कि अपने हुनर से सीतामढ़ी और बिहार के साथ-साथ पूरे देश का सर गर्व से ऊँचा किया है.
ISRO में सैटेलाईट साइंटिस्ट हैं रवि कुमार
बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले रवि कुमार इसरो में सैटेलाईट साइंटिस्ट हैं. साल 2012 में उनकी जॉइनिंग बेंगुलुरु में हुई थी. ख़ुशी की बात यह है कि साल 2019 के चंद्रयान- 2 मिशन में भी रवि शामिल थें. तब पीएम मोदी ने उन्हें व्यक्तिगत तौर पर भी बधाई दी थी.
बचपन से ही विज्ञान में थी रुचि
रवि कुमार सीतामढ़ी के नानपुर निवासी रिटायर्ड बैंक कर्मी अरुण कुमार चौधरी और मधुबाला चौधरी के बेटे हैं. परिजनों ने बताया कि बचपन से ही रवि की रुचि विज्ञान में थी. रवि की प्रारंभिक पढाई सीतामढ़ी जिले में हुई है. जवाहर नवोदय विद्यालय सीतामढ़ी से वर्ष 2005 में दसवीं और 2007 में उन्होंने बारहवीं पास की. वर्ष 2012 में भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईएसटी) त्रिवेंदरम से एवियोनिक्स में बीटेक पास कर इसरो से जुड़े.
विद्यालय के लोग कर रहे हैं गर्व
रवि चन्द्रयान-2 के भी सफल प्रक्षेपन में शामिल थे. रवि की उपलब्धि पर परिवार समेत समाज ख़ुशी व्यक्त कर रहे हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र अमरेन्द्र कुमार व विपुल रमन ने कहा कि सीतामढ़ी के लिए एक गौरवान्वित पल है. इससे दिन-प्रतिदिन देश के मानचित्र पर सीतामढ़ी का सुन्दर पहचान बनाने के लिए अन्य लोग भी प्रेरित हो रहे हैं.