जिन लोगों ने सुकन्या समृद्धि योजना में अपनी बेटी के नाम का अकाउंट खुलवा रखा है उनके लिए एक बड़ी खबर सामें आई है। केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में बड़े बदलाव करने का निर्णय लिया है। मोदी सरकार द्वारा साल 2015 में शुरू की गई इस योजना में खाता खुलवाकर आप अपनी बेटी के भविष्य के लिए पैसा इकट्ठा कर सकते हैं। इस पैसे का इस्तेमाल आप उसकी पढ़ाई या शादी में कर सकते हैं।
Sukanya Samriddhi Yojana के नियमों में बदलाव
सरकार द्वारा चालू वित्त वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) से सम्बंधित एक अहम नियम को बदला गया है। दरअसल अब सुकन्या समृद्धि योजना में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए आपको पैन और आधार कार्ड दोनों की आवश्यकता पड़ेगी। सरकार ने PAN और Aadhar कार्ड अनिवार्य कर दिए हैं।
अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने का विचार कर रहे हैं, तो आपके पास आधार नंबर या आधार नामांकन पर्चा होना चाहिए। योजना के तहत अकाउंट खुलवाते समय अगर आपके पास में यह नहीं हुए, तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
6 महीने के अंदर जमा करना होगा आधार
आप खाता खुलवाने से लेकर 6 महीने के अंदर आधार नंबर की जानकारी दे सकते हैं। इससे पहले योजना में बिना आधार के अकाउंट खुलवाया जा सकता था। इस योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए आपको निम्न डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगा-
– आधार कार्ड या धार एनरोलमेंट स्लिप
– पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
– PAN कार्ड
वित्त मंत्रलाय ने जारी किया नोटिफिकेशन
इस बारे में वित्त मंत्रालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है। वित्त मंत्री ने जानाकरी दी है कि योजना के तहत अकाउंट खुलवाने के लिए अब पैन कार्ड या फिर फॉर्म 60 जमा करवाना अनिवार्य है।