केंद्रीय कर्मचारी महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में लंबे समय से बढ़ोतरी का वेट कर रहे। अगर आप एक केंद्रीय कर्मचारी है तो यह खबर आपके लिए है। एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स इस खबर पर नज़र लगाए बैठे है की कब उनका DA बढ़ेगा।
DA और DR में बढ़ोतरी का इंतजार थोड़ा लंबा
सभी कर्मचारियों को बता दे की शायद DA और DR में बढ़ोतरी का इंतजार थोड़ा लंबा हो सकता है। दरअसल बात यह है की मीडिया में पहले खबरें चल रही थी कि सरकार महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में इसी महीने यानी सितंबर में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है।
DA-DR Hike में मंजूरी ?
पर इसके बाद अब जो खबरें सामने आई है वो यह है कि सरकार शायद नवरात्रि पर केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को डीए और डीआर में हाइक का बढ़िया तोहफा देगी। पर कुछ अन्य खबरें यह भी आ रही है कि सरकार को DA-DR Hike में मंजूरी देने में अभी कुछ समय लगेगा। खैर दिवाली से पहले महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी की घोषणा होने की पूरी सम्भावना जताई जा रही है।
1 जुलाई 2023 से ही लागू होगी
आपको बता दे की सरकार की ओर से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की न तो कोई तारीख अभी तक डिसाइड हुई है और न ही कोई महीना । पर हाँ, इतना जरूर तय है कि इसमें बढ़ोतरी की घोषणा जब भी होगी , तो बढ़ी हुई दर 1 जुलाई 2023 से ही लागू होगी और उनको इसका बढ़िया एरियर भी मिलेगा।