skip to content

Jio का इतना सस्ता प्लान ? 84 दिन तक मिलेगा 1.5GB डेली डेटा और कालिंग ?

जियो कंपनी के पास अपने हर तरह के ग्राहकों के लिए अलग-अलग तरह के रिचार्ज प्लान रहते ही हैं। जिओ में यूजर्स को जैसा प्लान चाहिए वैसा प्लान उसको मिल जाता है ।  जियो अपने सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए काफी फेमस है वो ऐसे प्लान लाता रहता है जिसमे ग्राहकों को  OTT Platform Netflix सब्सक्रिप्शन मिल जाए। अभी हाल ही में जियो ने अपने दो नए प्लान लांच किये इसमें ग्राहकों को OTT Platform Netflix सब्सक्रिप्शन देखने को मिलता है। आज हम इन्ही प्लान के बारे में  विस्तार से बताने जा रहे है, इसमें आपको  फ्री में नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन (Free Netflix Subscription) मिल जाता है।

क्या है Jio का 739 रुपये वाला प्लान?

जियो के इस प्लान में ग्राहकों को  84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। आप इस प्लान में  रोजाना 1.5GB डेटा इस्तेमाल कर सकते है। अगर आपकी डेली डेटा लिमिट खत्म हो जाती है तो आपकी नेट स्पीड  घटकर 64Kbps हो जाएगी । अगर हम टोटल डाटा की बात करे तो इस प्लान में कुल 126GB डेटा मिलता है। अगर आपको 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करना है तो आपको इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिल जायेगा।

इस प्लान में आपको  अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिल जाती है। मतलब हम कह सकते है की देशभर में किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉल का फायदा आपको आसानी से मिल सकता है । इसके अलावा आपको इस प्लान में डेली 100 SMS भी मिलते है।

इतना ही नहीं अगर आप एक जियो यूजर है तो इस पैक में आपको JioSaavn Pro  JioTV, JioCinema और JioCloud जैसी सुविधाएं भी ले सकते है, वो भी फ्री में।  इसमें आपको ध्यान रखना होगा की इस प्लान में जियो सिनेमा सब्सक्रिप्शन के साथ JioCinema Premium का बेनिफिट नहीं मिलेगा।

Leave a Comment