Darbhanga AIIMS Latest News: दरभंगा एम्स निर्माण का कार्य पूरी तरह से ठप पड़ गया है। एम्स के चिन्हित जमीन से मिट्टीकरण कार्य भी 20 दिनों से बंद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ शोभन व डिलाही से मिट्टी भरकर हाइवा से लाई जा रही थी, जहां पर पानी निकलने लगा है। जिसके कारण मिट्टीकरण का कार्य नहीं हो रहा। दूसरी तरफ दरभंगा एम्स के डायरेक्टर डॉ. माधवानंद कार 20 जुलाई को अपना योगदान देने के लिए आने वाले थे। लेकिन वे किसी कारण से नहीं आ सकें। उम्मीद की जा रही है कि वे अगले माह 10 अगस्त को आ सकते है।
यह भी पढ़ें: AIIMS Darbhanga को लेकर Good News: 20 जुलाई के बाद निर्माण कार्य में आएगी तेजी, जानिये क्या है पूरी खबर
Darbhanga AIIMS latest news in hindi: डॉ, माधवानंद कार 20 जुलाई को नहीं पहुंचे दरभंगा
उम्मीद जताई जा रही थी कि (AIIMS DARBHANGA)के पहले कार्यकारी निदेशक आने से निमार्ण कार्य में तेजी आएगी। लेकिन ऐसा नहीं होने से लोगो में निराश दिख रहा हैं। बता दें कि फर्स्ट फेज एम्स के चिन्हित जमीन पर मिट्टीकरण का कार्य 21 जनवरी को शुरू किया गया था। जिसे पांच माह में पूरा कर लेना था, जो अटक गया है। वहीं, जहां मिट्टीकरण किया गया है, वहां भी समतलीकरण का काम अधूरा छोड़ा गया है। इसके अलावा एम्स के जमीन का घेराबंदी भी अभी तक नहीं किया गया है। जिससे अतिक्रमण का खतरा बना हुआ है।
दरभंगा एम्स Latest Update: 6 महीने से ज्यादा बीत जाने के बाद भी मिट्टी भराई का काम अधुरा
लो लैंड रहने के कारण वहां तीन लाख क्यूबिक मीटर मिट्टी भरी जानी थी। इस पर 13 करोड़ से अधिक की लागत आने की बात कही गई थी। बिहार सरकार की ओर से जमीन के समतलीकरण का काम पूरा होने के बाद केन्द्रीय एजेंसी भवन का निर्माण शुरू करेंगे। लेकिन 6 महीने से ज्यादा बीत जाने के बाद भी मिट्टी भराई का काम पूरा नहीं हुआ है।
अब तक सरकारी कार्यालय नहीं हुआ है शिफ्ट
वहीं, एम्स के चिन्हित जमीन से अभी तक एसबीआई बैंक व सरकारी कार्यालय एनाटोमी, फिजियोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री विभाग का शिफ्टिंग अधर में लटका हुआ है। जबकि डॉक्टर क्वाटर के खाली किए गए कमरे से खिड़की किवाड़ लोग खोल कर ले जा रहे हैं। जिसे देखने वाला कोई नहीं है।