Placeholder canvas

Sakri Harinagar Train: Indian Railway ने दरभंगा के यात्रियों को दिया सौगात, लोगों की चिर लम्बित मांग हुआ पूरा

Sakri Harinagar Train: दरभंगा के ट्रेन यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामनेआ रही है। लोगों की चिर लम्बित मांग दरभंगा-सकरी-बेनीपुर बिरौल-हरिनगर रेलखंड पर नई ट्रेन का परिचालन शनिवार से शुरू होने जा रहा है। इससे दरभंगा जिले के ग्रामीण क्षेत्र के हजारों लोगों को विशेषकर पूर्वी भाग के सुदूर गांव में रहने वाले आम जनों को सुलभ और सस्ता यातायात का लाभ  मिलेगा।

यह भी पढ़ें: CM Protsahan Yojana 2022: दरभंगा के छात्राओं के लिए खुशखबरी, 20 अगस्त से पहले कर लें यह काम, मिलेंगे 15 हजार

Train का शुभारंभ स्थानीय सांसद करंगे

स्थानीय सासंद डॉक्टर गोपालजी ठाकुर शनिवार को शाम 4:10 बजे नई दिल्ली से वीडियो लिंक के माध्यम से दरभंगा जंक्शन से सकरी-बेनीपुर बिरौल-हरिनगर के लिए डेमू सवारी विशेष गाड़ी के परिचालन का शुभारंभ करेंगे। सांसद ने कहा कि इस रेलखंड पर नई ट्रेन को लेकर लगातार रेलवे की विभिन्न बैठकों में जनता की इस मांग को मैं उठाता रहा।

उन्होंने कहा कि इस रेलखंड पर हरिनगर से आगे अधूरी परियोजना को यथाशीघ्र पूर्ण किए जाने को लेकर लगातार प्रयत्नशील हूं। उम्मीद है कि जल्दी ही पर्यावरण विभाग से अनापत्ति मिल जाएगी।

Sakri Harinagar Train Darbhanga Timing

यह ट्रेन प्रतिदिन दरभंगा जंक्शन से ट सुबह 8:25 एवं शाम 4:10 बजे हरिनगर के लिए खुलेगी जो क्रमशः सुबह 10:50 एवं शाम 6।25 बजे हरिनगर स्टेशन पहुंचेगी। वहीं दूसरी ओर हरिनगर स्टेशन से यह ट्रेन सुबह 5:15 बजे एवं दोपहर 2:45 बजे खुलेगी जो क्रमशः सुबह 7:35 बजे एवं शाम 5:48 बजे दरभंगा स्टेशन पहुंचेगी।

Leave a Comment