हायाघाट प्रखंड के प्लस टू उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय विशनपुर के प्रधानाध्यापक चंद्र शेखर राय को ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह 13 बोरा चावल बेचते रंगे हाथ पकड़ कर लिया। ग्रामीणों ने स्कूल में एचएम को घंटो बंधक बनाए रखा। पूछे जाने पर एचएम ने कहा कि चावल खराब हो गया था।

एमडीएम का चावल बेचने के मामले में तीन गिरफ्तार

इसके बाद ग्रामीण और उग्र होकर प्रदर्शन करने लगे। इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय थाना को लोगों ने सूचना दी। मौके पर पहुंचे थाने के एएसआई प्रमोद कुमार राम एवं दल बल के साथ पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में किया। वहीं पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह मामले को शांत किया। एपीएम थाना की पुलिस ने चावल समेत गाड़ी को जब्त कर हेडमास्टर एवं खानपुर (समस्तीपुर) निवासी खरीददार द्वय विनोद साह एवं नवीन कुमार को थाने ले आयी है जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Darbhanga Positive: दरभंगा वासियों के लिए Good News, आमजनों के लिए जिलाधिकारी तक पहुँच हुई आसान

बीडीओ रागिनी साहू ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। दोषियों पर जल्द कार्रवाई हो इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए एमडीएम प्रभारी को आगे की प्रक्रिया करने की बात कही गई है। एपीएम थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि एचएम को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की जा रही है।

7 दिन से नहीं बन रहा था मध्याह्न भोजन

रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल में सप्ताह भर से मध्याह्न भोजन इसलिए बंद था कि हेडमास्टर का कहना था कि भोजन के लिए चावल स्टॉक में उपलब्ध नहीं है, जबकि आज स्टॉक का आठ क्विंटल चावल उसी हेडमास्टर एवं गार्ड हेमंत कुमार चौधरी की मिलीभगत से बेच दिया गया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *