Railway Passenger Facility: यात्री सुविधा को ख्याल में रखते हुए दरभंगा सहित समस्तीपुर रेल मंडल के 32 रेलवे स्टेशन पर वाटर वेंडिंग मशीन लाया जाएगा। इन 32 रेलवे स्टेशन पर कुल 92 यूनिट वाटर वेंडिंग मशीन की स्थापना और संचालन किया जाएगा। इस व्यवस्था से करीब दो साल के बाद यात्रियों को पांच रुपए में एक बोतल ठंडा पानी की सुविधा फिर से सहरसा सहित समस्तीपुर मंडल के अन्य स्टेशनों पर मिलने लगेगी। सबसे अधिक 9 यूनिट दरभंगा रेलवे स्टेशन पर वाटर वेंडिंग मशीन लगाया जाएगा। जिसके लिए समस्तीपुर मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक के द्वारा ई निविदा निकाली गई है। वह 7 सितंबर को खुलेगा।
Railway Passenger Facility: 5 से 7 रुपए में ही मिलेगा शीतल पे
ई निविदा के जरिए वाटर वेंडिंग मशीन को रेलवे स्टेशन पर स्थापना और संचालक के लिए पांच साल तक कंपनी को बहाल किया जाएगा। जिसके संचालन से संबंधित कार्यप्रणाली का मोनेटरिंग समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से किया जाएगा। विभिन्न रेलवे स्टेशन पर यह सुविधा विगत दो वर्ष से बंद है। इस सुविधा की शुरुआत हो जाने के बाद रेल से प्रतिदिन हजारों के संख्या में यात्रा करने वाले यात्रियों को 15 से 20 रुपए की बोतल बंद एक लीटर पानी के जगह लगभग उन्होंने 5 से 7 रुपए में ही शीतल पे जल स्टेशन पर ही मिल जाएगा।
किस स्टेशन पर कितने यूनिट मशीन लगेंगे
दरभंगा जंक्शन पर 9 यूनिट वाटर वेंडिंग मशीन लगेगी। मधुबनी, रक्सौल, सीतामढ़ी, सहरसा, बगहा और सुगौली में 4-4 यूनिट। सकरी, जयगनगर, बापूधाम, मोतिहारी, बेतिया और नरकटियागंज स्टेशन पर 5-5 यूनिट। मधेपुर, बनमहखी, चकिया, जनपुररोड और मेहसी स्टेशन पर 2-2 यूनिट, सिमरी बख्तियारपुर, सुपौल, सलौना, हसनपुर रोड, रुसेरा घाट, हयाघट, लहेरियासराय, झंझारपुर, खाजौली, राजनगर, मोतीपुर, चैनपटिया, हरिनगर और रामगढ़वा में 1-1 यूनिट वाटर वेडिंग मशीन लगाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: Darbhanga Positive: दरभंगा वासियों के लिए Good News, आमजनों के लिए
गरीब और मजदूर यात्री भी पी सकेंगे ठंडा पानी
वाटर वेल्डिंग मशीन चालू हो जाने के बाद रेलवे स्टेशन पर यात्रा करने वाले गरीब व मजदूर को पेयजल की समस्या से निजात हो जाएगा। जहां 15 से 20 बोतल बंद पानी का पड़ता था। वहीं, 5 से 7 रुपए में 1 लीटर ठंडा पानी रेलवे स्टेशन पर आसानी से मिल जाएगा। दो साल पहले जब सहरसा सहित अन्य स्टेशनों पर वाटर भेंडिंग बूथ पर लगा मशीन चालू था तो खाली बोतल देने पर मात्र 5 रुपए में एक बोतल ठंडा पानी मिल जाता था। खासकर गर्मी के मौसम में यह सुविधा यात्रियों को खूब पसंद आता था। बूथ के पास पानी के लिए यात्रियों की भीड़ देखने को मिलती थी।