दरभंगा का खतियान कैसे चेक करें ? ऑनलाइन दरभंगा (Darbhanga Khatiyan Online) समेत बिहार के सभी जिलों का khatiyan kaise check kare ? आज के इस आलेख में हम आपको विस्तार से इन सवालों का जबाव बताएँगे। जिसके बाद आप भी बिना किसी परेशानी के आसानी से अपने जमीन का खतियान चेक कर सकते हैं। जैसा की आपको पता ही होगा कि पहले जहां खतियान प्राप्त करने के लिए लोगों को राजस्व डिपार्टमेंट के ऑफिस और ब्लॉक के चक्कर लगाने पड़ते थे। वहीं अब बिहार सरकार के द्वारा ऑनलाइन खतियान (Bihar Khatiyan Online) निकालने की सुविधा दी जाने लगी है।
Also Read List of Panchayat of Darbhanga: दरभंगा जिला में कितने पंचायत, गांव
दरभंगा का खतियान कैसे चेक करें ? जनाने से पहले खतियान क्या होता है ?
यह आपके जमीन से संबंधित एक सरकारी दस्तावेज होता है जिसमें अपनी जमीन एवं मौजे के पूरा वर्णन होता है। इसमें खतियान धारी किसान के नाम, पिता का नाम,मौजा(गांव) का नाम,जाति,थाना नंबर,अंचल का नाम, जिला का नाम,राज्य का नाम,खाता नंबर,खेसरा नंबर(प्लाट नंबर),जमीन(खेत) के चौहदी, जमीन का दखल और दखल का स्वरुप,नवैयत/जमाबंदी नंबर, जिस कागज(दस्तवेज)पर ये पूरा विवरण लिखा रहता हैं उसे खतियान कहते हैं। इसके साथ ही खतियान में किसान के प्रत्येक प्लाट का क्षेत्रफल एकड़ , डेसीमल और हेक्टेयर में वर्णित रहता हैं।
दरभंगा का खतियान कैसे चेक करें ?
आज के इस आर्टिकल मे हम आपको बिहार खतियान ऑनलाइन कैसे निकाले तथा Bihar Khatiyan Check करने की प्रकिया इसके बारे मे पूरी जानकारी सरल भाषा मे देने वाले है, अगर आप अपनी जमीन के बारे मे सारी जानकारी ऑनलाइन पता करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आने वाली है।
सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र में डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू एंड लैंड रिफॉर्म बिहार की आधिकारिक वेबसाइट https://biharbhumi।bihar।gov।in/Biharbhumi/
वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के पश्चात आपको खाता देखे वाला ऑप्शन मिलेगा। इस पर आपको क्लिक करना है। अगर आप अंग्रेजी भाषा में यह प्रक्रिया कर रहे हैं तो आपको सी अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
अब आगे आपकी स्क्रीन पर एक एप्लीकेशन पेज ओपन होगा जिसमें आपको पूरे बिहार राज्य का नक्शा दिखाई देगा। इस नक्शे में से आप जिस जिले के निवासी है आपको उस जिले के नाम के ऊपर क्लिक करना है।
अब आपकी स्क्रीन पर आपके द्वारा चुने गए जिले का नक्शा ओपन हो जाएगा, जिसके अंतर्गत आपको अपनी तहसील/प्रखंड का नाम दिखाई देगा। आपको अपनी तहसील/प्रखंड के नाम के ऊपर ही क्लिक कर देना है।
उसके बाद मौजा वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और आप जिस मौजा से हैं उसे सेलेक्ट करना होगा। मौजा का सिलेक्शन करने के बाद आपको खाता खोजे पर क्लीक करना है। जिसके बाद आपको एक लिस्ट दिखेगी। अब आप ओपन हुई लिस्ट में उस मौजा के सभी लोगों की जमीन की जानकारी देख सकेंगे जिस मौजा का सिलेक्शन आपने किया है। इसके अलावा आप खातेदार के नाम से भी जमीन की जानकारी देख सकते हैं।
खाता य खेसरा संख्या से खतियान कैसे चेक करें
इसके अलावा आप खाता संख्या, खेसरा संख्या और खाताधारी के नाम से भी देख सकते हैं। खाता संख्या, खेसरा संख्या या खाताधारी का नाम जो भी आप चयन किये है उसका विवरण डालकर खाता खोजे पर क्लीक कर दें। ऐसा करने के बाद खतियान आपके सामने आ जायेगा। डिटेल में देखने के लिए अधिकार अभिलेख के ठीक निचे लिखे “देखें” पर क्लीक करें। इस तरह से बिहार भूमि का खतियान देख सकते हैं और डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
भूमि खाता या खतौनी नंबर किसे कहते है?
जमीन का खाता नंबर का मतलब ये हुआ की इसके अंतर्गत जितने भी Plot यानि की खेसरा आते है वो सारे भूमि खाता नंबर में आते है! खाता नंबर आपको भूमि के खतियान में मिल जायेगा। कई क्षेत्र में खाता नम्बर को खेवट नम्बर भी कहा जाता है।
खेसरा नंबर क्या होता है?
खेसरा (khesra): यह प्लॉट नम्बर होता है। एक खास मौजा और थाना संख्या के भू नक्शा में दर्शाए गया एक संख्या, जिससे उस खास भू भाग के पोजिसन और चौहद्दी का पता लगाया जाता है। साफ शब्दों में बताएं तो खेसरा ज़मीन कहाँ पर स्थित है और उसका चौहदी क्या है।
दरभंगा का खतियान कैसे देखें ? या दरभंगा का खतियान कैसे निकाले ?
उत्तर: अगर आप दरभंगा के निवासी हैं और अपने भूमि खतियान देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बिहार भूमि एवं राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां पर जाकर उपर दिए स्टेप्स का अनुसरण करते हुए अपने जमीन का खतियान निकाल सकते हैं।
नोट: हमारे तरफ से सटीक सुचना देने का प्रयास किया गया है। कहीं कोई त्रुटि दिखे या कोई सुझाव हो तो आप darbhangadigest4u@gmail।com पर जरुर भेजे।