Darbhanga News

Darbhanga News: बिहार खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव आदेश के आलोक में जिला खेल पदाधिकारी, दरभंगा द्वारा पत्र निर्गत करते हुए कहा है कि निदेशक-सह-सचिव, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना से प्राप्त पत्र के आलोक में जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल अण्डर-17 (बालक/बालिका) चयन प्रतियोगिता का आयोजन 01 अगस्त 2022 के पूर्वाह्न 09ः00 बजे से नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय, दरभंगा में निर्धारित है।

Darbhanga News; आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न करना आवश्यक

उन्होंने कहा कि जिसमें जिले के सभी उच्च विद्यालय/निजी विद्यालय (सी.बी.एस.सी./आई.सी.एस.ई. से मान्यता प्राप्त) आदि विद्यालयों के बालक/बालिका की प्रतिभागिता होगी, जिसमें खिलाड़ियों का योग्यता प्रमाण पत्र के साथ-साथ आधार कार्ड की छायाप्रति इत्यादि संलग्न करना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें: Fruit and Vegetable Market Darbhanga: दरभंगा के फल एवं सब्जी मंडी को किया जाएगा शिफ्ट , लोगों को मिलेगी जाम से मुक्ति

शिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध

उक्त के आलोक में उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से अनुरोध किया कि जिले के सभी उच्च विद्यालय/निजी विद्यालय सी.बी.एस.सी./आई.सी.आई.सी. से मान्यता प्राप्त) आदि विद्यालयों को सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल अण्डर-17 (बालक/बालिका) चयन प्रतियोगिता में विद्यालय दल का गठन कर उक्त निर्धारित तिथि को नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय, दरभंगा में प्रतिभागिता हेतु निदेशित किया जाए।

खेल पदाधिकारी ने कहा कि खिलाड़ियों एवं दल प्रभारियों का यात्रा भत्ता इत्यादि विद्यालय क्रीड़ा कोष या अन्य मद से देय होगा। साथ ही सभी खिलाड़ी खेल किट्स में प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

चयनित खिलाड़ीयों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जायेगा।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी को बिहार राज्य अंतर्गत मान्यता प्राप्त विद्यालय का नियमित छात्र होना अनिवार्य है। बिहार इंटरमिटिएट शिक्षा परिषद् से 12वीं के लिए मान्यता प्राप्त महाविद्यालय के नियमित छात्र प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिनकी उम्र 31 दिसम्बर, 2022 को 17 वर्ष से कम होगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्रतियोगिता के विजेता फुटबॉल दल को राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल अंडर-17 (बालक / बालिका) प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जायेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *