मार्केट में रोज़ एक से बढ़कर एक बाइक लॉन्च होती रहती हैं। आजकल स्पोर्टी लुक और शानदार माइलेज का कॉम्बिनेशन प्रदान करने वाली बाइक्स काफी डिमांड में चल रही हैं। ऐसे में TVS की तरफ से आने वाली TVS Raider 125 की आजकल मार्केट में काफी डिमांड देखने को मिल रही है। इसकी मार्केट में वैल्यू काफी ज्यादा बढ़ गयी है, क्योंकि यह बाइक शानदार माइलेज के साथ स्पोर्टी लुक भी ऑफर करती है।
TVS मोटर्स ने मेटावर्स के जरिये अपनी पहली मोटरसाइकल TVS Raider 125 SmartXonnect को लॉन्च कर दिया है। आज हम 5 इंच के टीएफटी डिस्प्ले और काफी सारे अडवांस फीचर्स के साथ आने वाली इस बाइक की कीमत से लेकर खासियतों के बारे में बताएंगे।
TVS Raider 125 SmartXonnect में मिलेगा दमदार इंजन
बात करें इसके इंजन की तो इसमें आपको 124.8cc का एयर एंड ऑयल कूल्ड 3V इंजन दिया जाता है। यह इंजन 7,500rpm पर 11.4bhp की पावर और 6,000rpm पर 11.2Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसी के साथ आपको इसमें 5 स्पीड कंप्यूटराइज्ड गियरबॉक्स देखने को मिलता है।
TVS Raider 125 SmartXonnect में आपको दो राइडिंग मोड देखने को मिलते हैं – पावर मोड और ईको मोड। बात करें इसकी टॉप स्पीड के बारे में तो यह आपको 99kmph की मिल जाती है। यह बाइक सिर्फ 5.9 सेकेंड्स में 0 से 60 kmph की रफ़्तार पकड़ लेती है। आपको बाइक में 67 kmpl का माइलेज मिल जाता है।
बाइक में आपको टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और 5 अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप देखने को मिलता है। इसी के साथ आपको इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील देखने को मिल जायेंगे। आपको बाइक में एक ऐसा फीचर मिलता है, जिसमें तेल खत्म होने से पहले बाइक में लगा स्मार्ट कनेक्ट डिस्प्ले नियर बाय पेट्रोल पंप का नेविगेशन स्क्रीन पर चला देगा।
बाइक के बाकी स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो आपको इसमें ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, इनकमिंग कॉल अलर्ट, राइड रिपोर्ट्स, राइडिंग एनालिटिक्स, वॉयस और नैविगेशन असिस्ट और इमेज ट्रांसफर जैसे फीचेर्स देखने को मिल जाते हैं।
कीमत
बात करें TVS Raider 125 SmartXonnect की कीमत के बारे में तो यह 1,00,000 (एक्स शोरूम) रखी गयी है। बाइक में आपको कई आकर्षक कलर ऑप्शन देखने मिलते हैं। बाइक Wicked Black, Wicked Black, Blazing Blue, Striking Red, Fiery Yellow में उपलब्ध है।