आप सभी अभिनेता सोनू सूद को तो जानते ही होंगे, जिन्होंने कोरोना के समय लोगों काफी मदद की थी। वह गरीबों के लिए किसी मसीहा के रूप में उभर कर आये। आपको बता दें सोनू सूद द्वारा पिछले साल एक App लॉन्च किया गया है, जिसका नाम है Explurger App। जानकारी के लिए बता दें यह एक प्रकार का सोशल मीडिया एप्प है, जिसकी सहायता से आप पैसे कमा सकते हैं। जिन लोगों को घूमने-फिरने का शौक है उनके लिए यह काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
सोनू सूद ने इस App को पिछले साल अपने दोस्त और कंपनी के CEO जितिन भाटिया के साथ मिलकर लॉन्च किया। आज इस App का यूजर बेस काफी बड़ा हो चुका है।
क्या है Explurger App
Explurger App के ज़रिये यूजर्स ऑनलाइन फ्रेंड्स और फैमिली के साथ अपने ट्रैवल और लाइफ एक्सपीरिएंस को शेयर करने का मौका मिलता है। Explurger एक ऐसा सोशल मीडिया ऐप है जो AI पर काम करता है। इस ऍप की सहायता से आप अपने यादगार पलों की Photos, Videos, Story आदि शेयर कर सकते हैं।
आपको बता दें आप जितना इस App को इस्तेमाल करते हैं, आप उतने ही अधिक Reward और Coupon प्राप्त कर पाएंगे। इनका इस्तेमाल आप बाकी वेबसाइट पर शॉपिंग के दौरान डिस्काउंट पाने के लिए कर सकते हैं। ऐसे में यह App आपके लिए काफी काम का साबित हो सकता है।
Explurger ऍप पर ऐसे बनाएं अकाउंट
- गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Explurger App को डाउनलोड करें।
- इसके बाद ऍप में Sign In करें।
- इसके बाद अपना Email Id या मोबाइल नंबर डालें।
- इसके बाद अपना नाम दर्ज करें।
- इसके बाद पासवर्ड सेट करें और अपनी DOB, शहर और देश आदि जानकारी भरें।
- इसके बाद आपको एक OTP मिलेगा जिसे डालकर कन्फर्म करें।