Darbhanga Latest News: लहेरियासराय स्थित विकास भवन में सोमवार को डीडीसी अम्रिषा बैंस की अध्यक्षता में प्रधानाचार्यों की कार्यशाला हुई। इसमें आर्थिक हल युवाओं का बल के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम का विशेष प्रचार पर चर्चा की गयी।
आर्थिक हल युवाओं का बल: रजिस्ट्रेशन के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश
कार्यशाला में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी संजय कुमार देव कन्हैया, योजना व लेखा के डीपीओ कुमार सत्यम सहित डीआरसीसी के प्रबंधक, सहायक प्रबंधक व योजना प्रभारी ने योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। डीडीसी ने कहा कि मैट्रिक व इंटर उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को 10वीं का अंकपत्र, परित्याग प्रमाणपत्र देते समय उन्हें डीआरसीसी जाकर अपना आवेदन ऑनलाइन कराने तथा रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रोत्साहित करें।
यह भी पढ़ें: LNMU Admission Update: डिग्री पार्ट वन में नामांकन के लिए आवेदन कल से, जानिये कब है लास्ट डेट
Student Credit Card: अधिकतम चार लाख रुपए तक शिक्षा ऋण
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत वित्त निगम के माध्यम से विभिन्न पाठ्यक्रमों में पढ़ने के लिए अधिकतम चार लाख रुपए तक शिक्षा ऋण की सुविधा देय है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निश्चय एवं सहायता योजना में 12वीं पास 20 से 25 वर्ष के युवाओं को जो अध्यनरत नहीं हैं उन्हें दो वर्षों तक एक हजार रुपए प्रतिमाह मिलेंगे तथा मुक्त कुशल युवा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। कुशल युवा प्रशिक्षण में सामान्य वर्ग के 15 से 28, ओबीसी तथा ईबीसी में 15 से 31 और एससी-एसटी में 15 से 37 उम्र वर्ग के युवा शामिल हो सकते हैं।