किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना: दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान प्रखंड के बेरि गांव निवासी गोवन्दि नारायण चौधरी की पौत्री व राजेश चौधरी के पुत्री श्रेयसी चौधरी को किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना 2021 में सफलता मिली है। दैनिक हिन्दुस्तान के एक खबर के मुताबिक श्रेयसी की इस सफलता से उसके भारतीय वज्ञिान संस्थान में अगले वर्ष बीएससी में प्रवेश के साथ वैज्ञानिक बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

नासा में शैक्षणिक यात्रा पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है श्रेयसी

इससे पूर्व वह राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में सफलता हासिल कर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा चुकी है। श्रेयसी को 2020 में जूनियर साइंटस्टि एवं राष्ट्रीय टॉपर का खिताब मिला था। नासा में शैक्षणिक यात्रा पुरस्कार के साथ 2016 में फ्रेंच ओलम्पियाड में राष्ट्रीय टॉपर होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। गांव बेरि में खुशी का माहौल है।

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना क्या है ?

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (के. वी. पी. वाई.) की शुरुआत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा 1999 में की गई थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रतिभावान एवं अभिप्रेरित विद्यार्थियों की खोज कर उन्हें मूलभूत विज्ञान में अनुसंधान में करियर बनाने लिए प्रोत्साहित करना है।

यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को अध्धयन में उनकी प्रतिभा को पहचानने में मदद करता है एवं देश की सर्वश्रेष्ठ योग्यता को शोध और विकास के लिए तैयार करता है। चयनित के. वी. पी. वाई. अध्येता को पूर्व-पीएचडी स्तरों तक छात्रवृति एवं आकस्मिक अनुदान प्रदान किया जाता है । इसके अतिरिक्त, के. वी. पी. वाई. अध्येताओं के लिए देश के प्रतिष्ठित शोध एवं शैक्षणिक संस्थानों में ग्रीष्मकालीन शिविरों का आयोजन किया जाता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *