Electricity Bill New Rate Bihar 2024: बिहार में बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. राज्य में बिजली सस्ती हो गई है. बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने शुक्रवार को वर्ष 2024-25 के लिए नई दरों की घोषणा की, जिसमें सभी श्रेणी की बिजली दरों में दो प्रतिशत की कमी हुई है। बताया जाता है कि बिजली कंपनियों ने इस साल बिजली दरों में करीब तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था। विनियामक आयोग का फैसला आते ही बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को अनुदान जारी रखते हुए सभी श्रेणियां की बिजली दरों में 15 पैसे की यूनिट की कमी करने का फैसला लिया है।
Electricity Bill New Rate Bihar 202: किसानों को मिलेगी सबसे सस्ती बिजली
प्रदेश में सबसे सस्ती बिजली किसानों को केवल 55 पैसे प्रति यूनिट की दर से मिल सकेगी. आयोग के इस फैसले से जहां किसानों को 96 करोड़ तो राज्य के सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को 740 करोड़ रुपए की बचत हो सकेगी. नयी बिजली दर 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी मानी जाएगी. कंपनियों द्वारा पिछले साल नवंबर में ही बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया था. कंपनी की तरफ से याचिका दायर करने के बाद विनियामक आयोग ने राज्य के विभिन्न जिलों सासाराम मोतिहारी नालंदा पूर्णिया और पटना में इसकी जन सुनवाई की थी।आयोग के सामने 50 तरह के सुझाव आए थे।
Electricity Bill New Rate Bihar 202: किसानों को साल में सिर्फ 4 बार देना होगा बिजली बिल
लोगों से मिले सुझाव और कंपनी की ओर से हो रही आमदनी को ध्यान में रखते हुए आयोग ने बिजली दर में कमी करने का फैसला लिया. पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से बिजली कंपनी ने इस बार होम स्टे को घरेलू श्रेणी में रखने का भी प्रस्ताव दिया था। आयोग ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। आयोग के फैसले से उन लोगों को फायदा होगा जो अपने घरों में पर्यटकों को रहने देंगे। ऐसे लोगों को घरेलू बिजली दर से ही भुगतान करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: त्योंहारों से पहले Ration Card धारकों को मिल खुशखबरी, इस राज्य सरकार ने किया राशन किट देने का एलान
कृषि उपभोक्ताओं के लिए फसल कटाई के चक्र के अनुसार, बिजली बिल देने का प्रस्ताव दिया गया था जिसे आयोग ने स्वीकार करते हुए किसानों को फसल चक्र के आधार पर हर 3 महीने पर यानी साल में केवल चार बार ही बिजली बिल देने और जमा करने की स्वीकृति दी है। आयोग ने मीटर रहित स्ट्रीट लाइटों के निर्धारित शुल्क 7500 किलोवाट प्रति माह को घटकर 4250 किलो वाट प्रतिमाह कर दिया है।
Electricity Bill New Rate Bihar 202: आयोग के फैसले के बाद बिजली दर
आयोग के फैसले के बाद कुटीर ज्योति कनेक्शन की दर को 7.42 रुपये कर दिया गया। ये पहले 7.90 रुपये प्रति यूनिट था। डीएस-1 श्रेणी के ग्रामीण उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 7.42 रुपये कर दिया गया जबकि ये पहले 7.90 था। डीएस-2 श्रेणी के उपभोक्ताओं का प्रति यूनिट दर 7.42 रुपये कर दिया गया। पहले ये 7.90 रुपये था। ग्रामीण क्षेत्र के एनडीएस मीटर वाले उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 7.79 भुगतान करना होगा। जो पहले 8.29 करना पड़ता था। एनडीएस-2 के उपभोक्ताओं को 8.23 रुपए प्रति यूनिट की जगह 7.73 रुपए प्रति यूनिट देना होगा।