Placeholder canvas

ExportHub Darbhanga: Focus@75 के रूप में हुआ दरभंगा का चयन, अब होगा एक्सपोर्ट हाउस का निर्माण

ExportHub Darbhanga:- जिला पदाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय निर्यात संवर्धन समिति की बैठक जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न हितधारकों के साथ फिजिकल व वर्चुअल मोड में आयोजित की गई। विदित हो कि विदेश व्यापार महानिदेशालय, भारत सरकार द्वारा दरभंगा को डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट्स हब्स के रूप में Focus@75 के रूप में चयन किया गया है।

ExportHub Darbhanga से 2 प्रोडक्ट का चयन

जिले से निर्यात के लिए दो प्रोडक्ट को चयनित किया गया है। इनमें मखान व मिथिला पेंटिंग है। इन दोनों उत्पादों को दरभंगा से सीधे लक्ष्य किये गए विदेश (Destination foreign country) में एक्सपोर्ट करने हेतु आने वाली समस्याओं व बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला स्तरीय निर्यात संवर्धन समिति के द्वारा डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट एक्शन प्लान को अनुमोदित किया गया तथा हित धारकों द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों को निष्पादित करने के लिए विभिन्न विभागों को निर्देश दिया गया ।

यह भी पढ़ें: LNMU Admission Update: डिग्री पार्ट वन में नामांकन के लिए आवेदन कल से, जानिये कब है लास्ट डेट

सांसद ने पीएम मोदी को दिय धन्यवाद

बैठक के बाद सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि विदेश व्यापार महानिदेशालय, भारत सरकार ने दरभंगा का चयन निर्यात हब (एक्सपोर्ट हब) के रूप में किया है। यह मिथिलावासियों के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है। उन्होंने इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी और वाणिज्य उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के प्रति का आभार प्रकट किया। इन दोनों उत्पादों ने अपनी वैश्विक पहचान बना ली है।

दरभंगा में होगा एक्सपोर्ट हाउस का निर्माण ?

सांसद ने कहा कि मखान को जल्द ही मिथिला मखान के नाम से जीआई टैग मिल जाएगा। सांसद ने कहा कि मखान के उत्पादन एवं उत्पादों के निर्यात के लिए सप्लाई चेन को मजबूत करने की आवश्यकता है। उन्होंने दरभंगा में एक्सपोर्ट हाउस के निर्माण का प्रस्ताव सरकार को भेजने को कहा। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से बाहर से आने वाले खरीदार यहां रुककर यहां के उत्पाद की खरीदारी कर सकें

इस कार्यक्रम में सांसद गोपाल जी ठाकुर, विधायक संजय सरावगी, APEDA,EPCH आदि वर्चुअल मोड से जुड़े हुए थे, जबकि विधायक विनायक चौधरी, विधायक मिश्रीलाल यादव, उप विकास आयुक्त दरभंगा, जिला कृषि पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, एलडीएम, डीडीएम नाबार्ड, कस्टम सुपरिंटेंडेंट, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र तथा मखाना और मधुबनी पेंटिंग से जुड़े उत्पादक, ट्रेडर व प्रोसेसर उपस्थित थे।

Leave a Comment