skip to content

Free Gas Cylinder: सरकार का बड़ा फैसला, करोड़ों लोगों की लगी लॉटरी, इन लोगों को होगा फायदा

Free Gas Cylinder:  2024 लोकसभा के चुनाव को देखते हुए योगी सरकार ने हाल ही में बड़ा फैसला लिया है। 2022 में विधानसभा के चुनाव में योगी सरकार ने जितने वादे किए थे वह निभा रही है। अब उज्ज्वला योजना के तहत 1.75 करोड़ लाभार्थियों को दो निशुल्क एलपीजी सिलेंडर देने की जगह खाते में पैसे डालने का विचार कर रही है।

एक सिलेंडर 914.50 रुपए का आता है यह भुगतान साल पर केवल दो बार ही किया जाएगा। योगी सरकार पहली किस्त का किराया दिवाली पर भेजने तक की योजना बना रही है। लाभार्थी इस योजना का लाभ लेने के लिए बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करवाने की कार्रवाई तेजी से कर रहे हैं।

योगी सरकार का बड़ा फैसला

दूसरी किस्त होली पर देने की योजना बनाई जा रही है। इसका भी पैसा सरकार के द्वारा खाते में ही डाला जाएगा। विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को होली और दिवाली पर फ्री सिलेंडर देने का वादा किया था।

हालांकि दूसरी दिवाली आने वाली अभी तक लाभार्थियों को सिलेंडर नहीं मिला है। 2024 के चुनाव को देखते हुए अभी योगी सरकार ने लाभार्थियों को LPG सिलेंडर देने की नई योजना बनाई है। इस योजना के तहत सिलेंडर ना देकर सीधा खाते में पैसे आएंगे।

अकाउंट में आएंगे ₹914

दरअसल सिलेंडर के खुदरा और औसत मूल्य ₹1144 में केंद्र सरकार से ₹230 की सब्सिडी दी जाती है। अगर इसे घटा दिया जाए तो इसका मूल्य ₹914.50 बनता है। लाभार्थियों को एक सिलेंडर के लिए ₹914.50 का भुगतान करना पड़ता है इसीलिए योगी सरकार में केवल ₹914.50 की सहमति ही पास की है। यूपी सरकार योजना के लाभार्थियों के खाते में पैसे डालेगी जिनका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है।

इसने योजना के तहत योगी सरकार लोगों को महंगाई के चलते राहत देने का काम कर रही है। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और योगी सरकार के राज्य में है तो आप भी अपना बैंक अकाउंट का खाता आधार कार्ड से जरूर लिंक करवाएं।

Leave a Comment