सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म Gadar2 ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रखी है। फिल्म को 11 दिन हो चुके हैं और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर इसका जलवा बरकरार है। रिलीज डेट से लेकर अब तक फिल्म ने तगड़ी कमाई की है। Gadar 2 ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए 10 दिन में 377 करोड़ रूपये कमाए हैं। अब फिल्म 400 करोड़ के आंकड़े को चुने की तैयारी कर रही है। 11वें दिन फिल्म हाउसफुल रही है।
सनी देओल की Gadar 2 ने रिलीज के 11वें दिन भी शानदार कमाई करते हुए लगभग 13 करोड़ रूपये कमाए हैं। फ़िलहाल यह केवल अनुमानित आंकड़ा है और इसमें बदलाव हो सकता है। बात करें फिल्म के टोटल कलेक्शन की तो अब तक यह लगभग 388.10 करोड़ रुपये का हो चुका है।
Gadar 2 ने पहले 10 दिन में की शानदार कमाई
Gadar 2 11 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने अपने रिलीज़ वाले दिन 40 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था। इसके बाद दूसरे दिन 42 करोड़, तीसरे दिन 51.50 करोड़, चौथे दिन 38 करोड़, 5वें दिन 55.50 करोड़, 6ठे दिन 32 करोड़, 7वें दिन 22 करोड़, 8वें दिन 20 करोड़, 9वें दिन 31.5 करोड़ एवं 10वें दिन 38.9 करोड़ रुपये कमाए। इस तरह फिल्म ने कुल 377 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया।
आपको बता दें कि Gadar 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई नए रिकॉर्ड बनाये हैं। फिल्म बहुत ही जल्द 400 करोड़ का आंकड़ा छू जाएगी। फिल्म ने शाहरुख खान की Pathaan से और प्रभास की ‘बाहुबली 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है। सनी देओल की फिल्म ने 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है।