Placeholder canvas

AIIMS Darbhanga को लेकर Good News: 20 जुलाई के बाद निर्माण कार्य में आएगी तेजी, जानिये क्या है पूरी खबर

Darbhanga AIIMS News: दरभंगा में एम्स का सपना अब जल्द ही साकार होगा। एम्स (AIIMS DARBHANGA) के पहले कार्यकारी निदेशक डॉ. माधवानंद कार 20 जुलाई को अपना योगदान दे सकते हैं। उनके आने केबाद एम्स निर्माण की दिशा में तेजी आने की उम्मीद है। यह जानकारी शुक्रवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ। हरिशंकर मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि एम्स के निदेशक के कार्यालय की व्यवस्था सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कर दी गई है। वे वहां से एम्स से जुड़े कार्यों को करेंगे। इससे पहले 18 जुलाई को उनके कार्यालय का निरीक्षण किया जाएगा। यह भी पढ़ें: स्वच्छ भारत मिशन: अब शहरों के जैसे दरभंगा के गाँवों में भी घर-घर से

Darbhanga AIIMS latest news in hindi: डॉ। माधवानंद कार 20 जुलाई को पहुंचेंगे

रिपोर्ट्स के मुताबिक दरभंगा एम्स (All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Darbhanga) के कार्यकारी निदेशक डॉ. माधवानंद कार 20 जुलाई को यहां पहुंचेंगे। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भवन के दो कमरों में उनके कार्यालय को तैयार करने का काम शुरू हो गया है। उनके निवास के लिए उपयुक्त जगह की तलाश की जा रही है। बताते चले की राज्य में दूसरा एम्स की स्थापना दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर (Darbhanga AIIMS location)में किया जा रहा है।

अब दरभंगा एम्स के निर्माण कार्य में आयेगी तेजी

यहां पहुंचने के बाद डॉ। कार का पहला काम एम्स के फर्स्ट फेज के निर्माण के लिए उपलब्ध 75 एकड़ जमीन ( AIIMS Land) पर मिट्टी भराई के काम में तेजी लाने का निर्देश देना होना चाहिए। बता दें कि पिछले कई सप्ताह से मिट्टी भराई का काम ठप है। बीएमएसआईसीएल के स्थानीय अधिकारी ने बताया कि तारालाही और शोभन से मिट्टी लाई जा रही थी। वहां रास्ते में कीचड़ फैल जाने की वजह से हाइवा वहां फंस जा रहे हैं। जल्द से जल्द मिट्टी भराई का काम शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है।

Darbhanga AIIMS Update: 5 माहीने में होना था मिट्टी भराई का काम पूरा

बता दें कि जनवरी 2022 में मिट्टी भराई का काम शुरू हुआ था। खेल मैदान सहित फर्स्ट फेज के लिए चिह्नित 75 एकड़ जमीन में मिट्टीकरण और समतलीकरण का काम करीब पांच महीने में संपन्न होना था। लो लैंड रहने के कारण वहां तीन लाख क्यूबिक मीटर मिट्टी भरी जानी थी। इस पर 13 करोड़ से अधिक की लागत आने की बात कही गई थी। बिहार सरकार की ओर से जमीन के समतलीकरण का काम पूरा होने के बाद केन्द्रीय एजेंसी भवन का निर्माण शुरू करेंगे। लेकिन 6 महीने से ज्यादा बीत जाने के बाद भी मिट्टी भराई का काम पूरा नहीं हुआ है।

Darbhanga AIIMS Update:
Darbhanga AIIMS Update: 5 माहीने में होना था मिट्टी भराई का काम पूरा
निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश

वहीं दूसरी ओर एम्स की जमीन की घेराबंदी के लिए चहारदीवारी बनाने का काम भी अभी तक शुरू नहीं हो सका है। निर्माण स्थल से दरभंगा मेडिकल कॉलेज के तीन विभागों के अलावा कई सरकारी कार्यालयों को वहां से अभी तक शिफ्ट नहीं किया जा सका है। बिजली की ओवरहेड वायरिंग को भी अभी तक नहीं हटाया जा सका है। इधर, सूबे के मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुक्रवार को अधिकारियों से एम्स निर्माण की प्रगति पर समीक्षा की। उन्होंने सभी अड़चनों को जल्द से जल्द दूर कर निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

Leave a Comment