Placeholder canvas

Indian Railway ने यात्रियों की सुविधा के लिए उठाया यह कदम, दरभंगा से चलेगी स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे (Indian Railway) दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक हैं। हर दिन करोड़ों यात्री रेलवे की सेवाओं का लाभ उठाते हैं। ऐसे में रेलवे भी यात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखने क प्रयास करते हैं। इसी क्रम में उत्तर बिहार के यात्रियों के लिए रेलवे ने एक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है।

यह भी पढ़ें स्वच्छ भारत मिशन: अब शहरों के जैसे दरभंगा के गाँवों में भी घर-घर से

20 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेगी Indian Railway की यह स्पेशल ट्रेन

उत्तर-पूर्व रेलवे (NE) यात्रियों की सुविधा के लिए 05537/05538 दरभंगा-अजमेर-दरभंगा वाया गोरखपुर विकली स्पेशन ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन दरभंगा से 20 जुलाई से 10 अगस्त तक हर बुधवार को और अजमेर से 21 जुलाई से 11 अगस्त, तक हर गुरुवार को चलेगी।

दरभंगा से यह होगी टाइमिंग

ट्रेन नंबर 05537 दरभंगा-अजमेर विकली स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग दरभंगा से 13.15 बजे प्रस्थान कर सीतामढ़ी से 14.25 बजे, बैरगनिया से 14.53 बजे, रक्सौल से 15.55 बजे, नरकटियागंज से 18.10 बजे, कप्तानगंज से 21.02 बजे, गोरखपुर से 22.40 बजे, खलीलाबाद से 23.25 बजे, बस्ती से 23.54 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 01.50 बजे, सीतापुर से 04.58 बजे, शाहजहाँपुर से 07.14 बजे, बदायूँ से 09.45 बजे, कासगंज से 11.40 बजे, हाथरस सिटी से 13.04 बजे, मथुरा जं0 से 14.15 बजे, अछनेरा से 15.15 बजे, बांदीकुंई से 18.12 बजे, जयपुर से 19.45 बजे तथा किशनगंज से 21.12 बजे छूटकर अजमेर 22.05 बजे पहुंचेगी।

दरभंगा से चलेगी स्पेशल ट्रेन
दरभंगा से चलेगी स्पेशल ट्रेन

अजमेर से यह होगी टाइमिंग

वापसी यात्रा में ट्रेन नंबर 05538 अजमेर-दरभंगा विकली स्पेशल की टा​इमिंग अजमेर से 23.25 बजे प्रस्थान कर किशनगढ़ से 23.54 बजे, दूसरे दिन जयपुर से 01.50 बजे, बांदीकुंई 03.17 बजे, अछनेरा से 05.40 बजे, मथुरा से 06.55 बजे, हाथरस सिटी से 07.42 बजे, कासगंज से 09.10 बजे, बदाूयं से 10.53 बजे, शाहजहाँपुर से 13.17 बजे, सीतापुर से 16.20 बजे, गोण्डा से 19.30 बजे, बस्ती से 20.40 बजे, खलीलाबाद से 21.12 बजे, गोरखपुर से 22.30 बजे, कप्तानगंज से 23.20 बजे, तीसरे दिन नरकटियागंज से 02.05 बजे, रक्सौल से 02.50 बजे, बैरगनिया से 03.39 बजे तथा सीतामढ़ी से 04.30 बजे छूटकर दरभंगा 06.50 बजे पहुंचेगी।

North-East रेलवे के CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस ट्रेन में SLR के 02, जनरल सकेंड क्लास के 4, स्लीपर के 13, एसी थ्री टियर के 3 और एसी सकेंड क्लास के 2 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे। वहीं, इस ट्रेन में यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को कोविड नियमों का पालन करना जरूरी होगा।

Leave a Comment