मत्स्य कृषकों: जिला मत्स्य पदाधिकारी-सह- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दरभंगा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा वितीय वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत नया तालाब निर्माण, बायोफ्लॉक टैंक निर्माण, फिश फीड मील स्थापना, जिंदा मछली बिक्रि केंद्र का निर्माण, तीन पहिया एवं मोटर साईकिल सह आईस बॉक्स योजना इत्यादि हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है।

मत्स्य कृषकों को 60% तक अनुदान

जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 40 प्रतिशत एवं महिला/अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए 60 प्रतिशत अनुदान निर्धारित है। साथ ही राज्य योजनान्तर्गत वितीय वर्ष 2022-23 हेतु भ्रमण दर्शन योजना तथा सात निश्चय अंतर्गत निजी तालाब का जीर्णोद्वार एवं समग्र अलंकारी मात्स्यिकी योजना हेतु भी आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है।

जिसमें सामान्य वर्ग हेतु 50 प्रतिशत तथा अति पिछड़ा वर्ग/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए 70 प्रतिशत अनुदान निर्धारित है। आवेदन हेतु वांछित कागजात यथा- भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र/लीज(9 वर्ष) एकरारनामा(1000 रुपये) नन जुडिसियल स्टाम्प, अधतन रसीद, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र आवश्यक है।

यह भी पढ़ें:Rojgar Rinn Yojana 2022: रोजगार को लेकर एक्शन में तेजस्वी सरकार, वेबसाइट पर लिस्ट जारी, ऐसे देखें अपना नाम

आवेदन करने की अंतिम तिथि माह- अगस्त,2022 तक है। दरभंगा जिले के इच्छुक मत्स्य कृषकों/मत्स्य पालकों से अनुरोध है कि उक्त योजना में वांछित कागजातों के साथ ऑनलाईन आवेदन करें एवं विभागीय योजनाओं का लाभ उठावें। योजना हेतु आवेदन fisheries.bihar.gov.in पर ऑनलाईन प्राप्त किये जायेंगे। विशेष जानकारी के लिए जिला मत्स्य कार्यालय,दरभंगा में सम्पर्क करें, मो0 नं0- 9473191603, 9473191574

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *