आपको बता दें गूगल द्वारा बहुत ही जल्द अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Pixel 8 को लॉन्च किया जाने वाला है। इस सीरीज में दो नए मॉडल Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro को लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें फोन के लॉन्च से पहले इससे जुडी कुछ डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। जानकारी के लिए बता दें गूगल 4 अक्टूबर को इसे लॉन्च करने जा रहा है।
लॉन्च से पहले इसकी कीमत सामने आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, Pixel 8 और Pixel 8 Pro क्रमशः $699 और $999 में लॉन्च हो सकते हैं। भारतीय रूपये में यह क्रमशः 58,000 और 82,900 रुपये होते हैं। बात करें Pixel 7 और Pixel 7 Pro की तो इनकी भारत में कीमत क्रमश: 59,999 और 84,999 रुपये है। Pixel 8 की भारत में कीमत 65,000 से 70,000 रुपये के बीच हो सकती है, वहीं Google Pixel 8 Pro 90,000 से 95,000 रुपये के बीच लॉन्च हो सकता है।
Pixel 8 स्पेक्स
pixel 8 में आपको 6.2 एक्टुआ डिस्प्ले मिलता है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करता है। साथ ही इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें पहला 50 मेगापिक्सल और दूसरा 12 मेगापिक्सल है। सेल्फी के लिए इसमें 10.5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके अतिरिक्त फ़ोन में फास्ट चार्जिंग मिलती है और यह गूगल टेंसर जी3 प्रोसेसर के साथ आता है। फ़ोन में IP68 रेटिंग भी मिलती है।
Google Pixel 8 Pro स्पेक्स
बात करें Google Pixel 8 Pro की तो इसमें 6.2 सुपर एक्टुआ डिस्प्ले मिलती है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें पहला 50 मेगापिक्सल और दूसरा 48 मेगापिक्सल का है। तीसरा कैमरा भी 48 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 10.5 मेागपिक्सल का कैमरा मिलता है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ IP68 रेटिंग मिलती है।