रॉयल एनफील्ड ने अपनी बिक्री में अगस्त 2023 के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर बात करें 300cc से 400cc सेगमेंट की तो Royal Enfield ने 85% से अधिक मार्केट शेयर के साथ इस सेगमेंट में अपनी पकड़ पूरी तरह से मज़बूत बना ली है। जानकारी के लिए बता दें अगस्त 2023 में कंपनी ने कुल 77,412 यूनिट की बिक्री की, जो अगस्त 2022 में 70,112 यूनिट्स थी।
रॉयल एनफील्ड द्वारा अगस्त 2023 में घरेलू बाजार में 69,393 यूनिट्स बेचीं गई, जो अगस्त 2022 में बेची गई 62,892 यूनिट्स के मुकाबले 6,501 यूनिट अधिक है। यह 10.34 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी है। आपको बता दें कंपनी के पोर्टफोलियो में क्लासिक 350 की बिक्री सबसे अधिक हुई है। अगस्त में कंपनी ने इसकी 26,118 यूनिट्स बेचीं हैं।
Royal Enfield क्लासिक की सेल्स
अगस्त 2022 में बेची गई 18,993 यूनिट्स के मुकाबले इसकी बिक्री में 37.51 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसी के साथ रॉयल एनफील्ड क्लासिक की बिक्री हर महीने बढ़ती जा रही है। जुलाई 2023 में कंपनी ने इसकी 24,889 यूनिट्स बेचीं, इसका मतलब हर महीने बिक्री में 4.94 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की सेल्स
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की बात करें तो सालाना और महीने के आधार पर यह घटकर 14,161 यूनिट हो गई। अगस्त 2022 में कंपनी ने 18,197 यूनिट्स बेचीं थी जिसके मुकाबले यह 22.18 प्रतिशत कम है, वहीं जुलाई 2023 में बिकी 17,813 यूनिट्स से 20.50 प्रतिशत कम है।
बुलेट 350 की सेल्स
बात करें बुलेट 350 की तो अगस्त 2023 में इसकी बिक्री सालाना आधार पर 65.45 प्रतिशत बढ़ गई। अगस्त 2022 में कंपनी ने 7,618 यूनिट्स बेचीं जो बढ़कर 12,604 यूनिट्स हो गई। बात करें महीने के आधार पर बिक्री की तो जुलाई 2023 में बेची गई 5,313 यूनिट्स के मुकाबले यह 137.23 प्रतिशत अधिक है।