सरकार द्वारा जनता के लिए एक नई स्कीम पेश की गई, जिसका फायदा बहुत ही जल्द सभी को मिलने वाला है। यह एक लकी ड्रा प्रक्रिया है, जिसका नाम है ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ (Mera Bill Mera Adhikar)। इनवॉइस प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत खुदरा या थोक विक्रेता से प्राप्त इनवॉइस को ऐप पर अपलोड करने वाले लोगों को हर महीने अथवा हर तीन महीने में 10 लाख से लेकर 1 करोड़ तक का पुरस्कार जीतने का अवसर मिलेगा।
क्या है ऐप का नाम?
IOS और एंड्रॉइड दोनों प्लेटफॉर्म पर Mera Bill Mera Adhikar के नाम से ऍप उपलब्ध होगा। ऐप पर जो इनवॉइस आप अपलोड करेंगे उसमें विक्रेता का GSTIN, इनवॉइस नंबर एवं भुगतान की राशि और टैक्स सम्बंधित समस्त जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए। हर महीने लाखों रूपये तक के पुरस्कार वाले 500 से अधिक कम्प्यूटरीकृत लकी ड्रा आयोजित किए जाएंगे। एक तिमाही में 1 करोड़ तक की पुरस्कार राशि वाले दो लकी ड्रा निकाले जाएंगे।
जानकारी के अनुसार यह योजना अपने अंतिम चरणों में है और बहुत ही जल्द इसका शुभारम्भ किया जा सकता है। GST चोरी को नियंत्रित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा पहले से ही सालाना 5 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार के लिए B2B लेनदेन हेतु इलेक्ट्रॉनिक चालान को अनिवार्य कर दिया गया है।
Mera Bill Mera Adhikar योजना का उद्देश्य
Mera Bill Mera Adhikar योजना को इस उद्देश्य से तैयार किया गया है जिससे उपभोक्ताओं को माल और सेवा कर के दायरे में आने वाली चीज़ों या सेवाओं की B2C खरीदारी करते समय विक्रेता से इनवॉइस प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। इस योजना की सहायता से उपभोक्ताओं में अनुपालन व्यवहार को प्रोत्साहित करने, उपभोक्ता खर्च को बढ़ावा देने एवं टैक्स चोरी पर नियंत्रण जैसे कई उद्देश्यों की पूर्ति की उम्मीद है।