skip to content

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) शिक्षक भर्ती परीक्षा हेतु सेंटर्स की डिटेल्स हुई जारी

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा राज्य में शिक्षकों के 1.70 लाख पदों पर करवाई जा रही भर्ती परीक्षा के एग्जाम सेंटर्स की डिटेल्स जारी कर दी गई हैं। BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://onlinebpsc.bihar.gov.in/ पर जाकर अपने परीक्षा केंद्रों की डिटेल्स देख सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि सम्पूर्ण राज्य में BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा 24, 25 और 26 अगस्त 2023 को विभिन्न परीक्षा केद्रों पर आयोजित की जायेगी। आयोग ने इस संदर्भ में बताया है कि प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा 2023 हेतु ई-एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। 21 अगस्त 2023 से उम्मीदवार अपने डैशबोर्ड पर लॉगिन करके परीक्षा केंद्र की जानकारी भी देख सकेंगे।

लेकर जानी होगी एडमिट कार्ड की अतिरिक्त कॉपी

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) शिक्षक भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी जब परीक्षा केंद्र पंहुचे तो उनके पास एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त कॉपी होनी चाहिए। एडमिट कार्ड की इस एक्स्ट्रा कॉपी को उन्हें परीक्षक को सौंपना होगा। BPSC ने सुचना दी है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।

आयोग द्वारा जारी एक नोटिस में बताया गया है कि परीक्षा समाप्त होने के बाद ओएमआर शीट को अभ्यर्थियों के सामने ही सील किया जायेगा। ओएमआर शीट सील होने के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र छोड़ने की अनुमति दी जाएगी। BPSC ने बताया कि अगर किसी अभ्यर्थी की उत्तर पुस्तिका खो जाती है, तो इसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा।

उम्मीदवारों की पात्रता सूचि को डॉक्यूमेंट सत्यापन के बाद तैयार किया जायेगा। इसी के साथ सीटीईटी परीक्षा के साथ शिक्षक भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का रिजल्ट डॉक्यूमेंट सत्यापन के समय उपलब्ध हो जाना चाहिए। BPSC के अनुसार जिन उम्मीदवारों के पास सत्यापन के समय जरूरी योग्यता नहीं होगी, उन्हें डॉक्यूमेंट सत्यापन में शामिल नहीं किया जाएगा।

Leave a Comment