आईटीआई कॉलेज दरभंगा ( Government Industrial Training Institute (ITI) Darbhanga): इस कोर्स का लक्ष्य छात्रों को प्रोफेशनल ट्रेनिंग देकर स्किल्ड वर्कफोर्स तैयार करना है। आईटीआई इंस्टीट्यूट की स्थापना डायरेक्टरेट जनरल ऑफ इंप्लीमेंट एंड ट्रेनिंग, कौशल और विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, केंद्र सरकार के तहत होता है। दरभंगा समेत बिहार के लगभग सभी जिलों में कई प्राइवेट एवं सरकारी आईटीआई संस्थान हैं, जहां से लाखों बच्चों हर साल कोर्स पूरा करते हैं।
आईटीआई कॉलेज दरभंगा कहाँ स्थित है ?
लहेरियासराय के रामनगर में भी एक सरकारी आइटीआइ स्थित है। यह जगह दरभंगा जिले के बहादुरपुर प्रखंड अंतर्गत आता है। इसके आलावा जिले बेनीपुर (Government Industrial Training Institute (ITI) Benipur) और बिरौल (Government Industrial Training Institute (ITI) Biraul) में सरकारी आईटीआई की शुरुआत हो चुकी है। इसके आलावा रामनगर आईटीआई परिसर में ही इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट फॉर वुमेन दरभंगा (Industrial Training Institute for Women Darbhanga) की भी शुरुआत हो चुकी है।
Government ITI List Of Bihar / District Wise Government ITI List of Bihar
यह भी पढ़ें Station Redevelopment Project: दरभंगा जंक्शन बनेगा विश्वस्तरीय
रामनगर, बेनीपुर और बिरौल स्थित सरकारी आईटीआई में किन-किन ट्रेड की पढाई होता है? इन ट्रेडों के लिए कितनी सीटें आवंटित है ? साथ ही किस कैटेगरी के लिए कितनी सीट रिजर्व है? इन सवालों को उत्तर जानने के लिए दिए गए image को देखें।
राजकीय आईटीआई दरभंगा के खुलने का समय क्या है ? (What is the opening hours of Government ITI Darbhanga?)
सोमवार (Monday): 7:00 AM – 5:00 PM
मंगलवार (Tuesday): 7:00 AM – 5:00 PM
बुधवार (Wednesday): 7:00 AM – 5:00 PM
गुरुवार (Thursday): 7:00 AM – 5:00 PM
शुक्रवार (Friday): 7:00 AM – 5:00 PM
शनिवार (Saturday): 7:00 AM – 5:00 PM
रविवार (Sunday): साप्ताहिक छुट्टी (Closed)
सरकारी आईटीआई दरभंगा कहाँ है ? (Where is Government ITI Darbhanga?)
- सरकारी आईटीआई दरभंगा एक टेकनिकल कॉलेज है, जो यहां स्थित है: 3WW4+6XG, रामनगर, बहादुरपुर, लहेरियासराय बिहार 846001, भारत।
राज्य (State): Bihar - सरकारी आई टी आई दरभंगा किस राज्य में है ? (Government ITI Darbhanga is in which state?)
जिला (District): Darbhanga - सरकारी आई टी आई दरभंगा किस प्रखंड में है ? (Government ITI Darbhanga is in which block?)
प्रखंड (Block): Bahadurpur
सरकारी आईटीआई दरभंगा का फ़ोन नंबर क्या है? (What is the phone number of Government ITI Darbhanga?)
आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं: +91 6272 240 173
नोट: हमारे तरफ से सटीक सुचना देने का प्रयास किया गया है। कहीं कोई त्रुटि दिखे या कोई सुझाव हो तो आप darbhangadigest4u@gmail।com पर जरुर भेजे।