Placeholder canvas

Mithila Haat: अररिया संग्राम के “मिथिला हाट” के सामने मॉल भी है फीका, जानिये इसकी खासियत

Mithila Haat: मिथिला की लोक कला और संस्कृति को एक मंच पर लाने और उन्हें बड़े बाजार से जोड़ने के उदेश्य से दरभंगा प्रमंडल के मधुबनी जिलान्तर्गत झंझारपुर के अररिया संग्राम गांव (Mithila haat araria sangram) में दिल्ली हाट के तर्ज पर मिथिला हाट (Milhila Arban Haat) का निर्माण किया गया है।

समाधान यात्रा पर निकले बिहार के मुख्यंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar Samadhan Yatra) बुधवार को इसका लोकार्पण कर मिथिलावासियों को सौगात दिया है। करीब 26 एकड़ में फैले मिथिला हाट को बनाने में करीब 13 करोड़ रुपए की लागत आई है।

यह भी पढ़ें: About Taramandal Darbhanga: दरभंगा में देश का नंबर वन तारामंडल बनकर तैयार, जानिए क्या होंगी विशेषताएं

mithila haat

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मिथिला हाट (Mithila Haat in Madhubni)बन जाने के बाद यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि लोग यहां की कला और संस्कृति को देखने आयेंगे। उन्होंने कहा कि एक तालाब का भी जीर्णोद्धार किया गया है।

दिल्ली हाट (Dilli Haat INA) की तर्ज पर मिथिला हाट (Mithila Haat) का निर्माण कराया गया है

बिहार के ग्रामीण इलाके में दिल्ली हाट की तर्ज पर ‘मिथिला हाट’ बनाए गए हैं। यह मिथिला हाट (Mithila Haat in Jhanjharpur) आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं।

बिहार के जल संसाधन विभाग ने इन हाट का निर्माण करवाया है। विभाग के मंत्री संजय कुमार झा का यह अभिनव प्रयोग है। उनका कहना है कि ‘ये एक सपना सच होने जैसा है जिसके निर्माण के बाद बिहार में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इसका फायदा बिहार के युवाओं को मिलेगा।

Mithila Haat के बनने से किसे होगा फायदा

मिथिला हाट के बन जाने से मधुबनी पेंटिंग से जुड़े हुए जितने भी कलाकार हैं, उनमें एक उम्मीद जगी है। उनका कहना है छोटे से बाजार में इस तरह के हाट के खुल जाने से कलाकारों को नया बाजार मिलेगा और उनकी जो कलाकारी है, लोगों तक जाएगी।

आसपास के इलाकों के लोगों को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे। लोगों ने सरकार के इस पहल को काफी सराहा है। परिसर में 50 आधुनिक दुकानों के अलावा फूड कोर्ट, ओपन एयर थिएटर, प्रशासनिक भवन, मल्टी परपस हॉल, डोरमेट्री, झरना, पार्किंग एरिया इत्यादि का भी निर्माण कराया गया है।

Milhila Arban Haat
Milhila Arban Haat

Milhila Arban Haat परिसर में कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन भी कर पाएंगे

यहां कुछ अन्य राज्यों के स्थानीय उत्पादों एवं व्यंजन की बिक्री भी की व्यवस्था की जाएगी। मिथिला हाट के परिसर में निर्मित ओपन एयर थिएटर और मल्टी परपस हॉल में मिथिला सहित विभिन्न राज्यों के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन भी कर पाएंगे।

यहां आकर लोग मिथिला की कला-संस्कृति, जैसे- मिथिला पेंटिंग, हस्तकला, सिक्की घास और खादी से निर्मित उत्पादों के अलावा स्थानीय व्यंजन से रूबरू हो सकेंगे।

Milhila Arban Haat

मिथिला हाट कहां स्थित है (Mithila Haat location)

मिथिला हाट की खासियत यह है कि बगल से गुजर रहे इस्ट-वेस्ट कॉरिडोर (एनएच 57) से देश-विदेश के जो भी पर्यटक गुजरेंगे. ये पर्यटक “मिथिला हाट” तक आसानी से पहुंच सकेंगे और मिथिला के हर स्वादिष्ट व्यंजन का स्वाद ले पाएंगे।

वहीं, मिथिला पेंटिंग, सिकी मौनी वगैरह भी यहां उपलब्ध रहेगी। इसके अलावे साग, गेहूं, मरूआ, मकई, बाजरा आदि की रोटी, सब्जी, मछली, मखाना से लेकर अन्य सामग्री भी मौजूद रहेगी जिससे देश-विदेश से आने वाले लोग इसका स्वाद चखेंगे।

आपको बता दें कि मिथिला हाट के साथ लगती बड़ी पोखर का जल संसाधन विभाग ने जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कराया है। मिथिला हाट आने वाले पर्यटक यहां बोटिंग का भी आनंद ले सकेंगे।

मिथिला हाट कहां स्थित है (Mithila Haat location)

लोकार्पण के बाद मंत्री संजय झा का बयान

“मिथिला के लिए एक ऐतिहासिक दिन। आज माननीय सीएम श्री नीतीश कुमार ने अररिया संग्राम, झंझारपुर (मधुबनी) में NH-57 के किनारे जल संसाधन विभाग, बिहार द्वारा निर्मित शानदार ‘मिथिला हाट’ का लोकार्पण किया। तो आप कब आ रहे #मिथिला_हाट घूमने?”

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (F A Q)

प्रश्न : मिथिला हाट कहाँ स्थित है (Where mithila Haat is in India)

उत्तर: Mithila Haat (Madubani Haat) बिहार के दरभंगा प्रमंडल के मधुबनी जिला अंतर्गत झंझारपुर प्रखंड के अररिया संग्राम गांव (Mithila haat araria sangram) में स्थित है। विस्तृत जानकारी के लिए उपर का आलेख पढ़ें।

प्रश्न: मिथिला हाट की टाइमिंग क्या है ? (Mithila haat Timing)

उत्तर: हमारी टीम जल्द ही अपडेट करेगी

madhubani haat

Leave a Comment