Placeholder canvas

Darbhanga Aiims Location: बिहार के दुसरे AIIMS का निर्माण लटक चूका है ?

Darbhanga Aiims Location Change: बिहार में दूसरे एम्स का निर्माण दरभंगा में होना है, लेकिन कहां बनेगा इसको लेकर बार-बार भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। प्रारंभ में दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल परिसर की जमीन से 82 एकड़ जमीन देने पर सहमति बनी थी। यहां मिट्टी की भराई का कुछ काम भी हुआ, लेकिन बाद में मामला ठंडे बस्ते में चला गया। पिछले दिनों अशोक पेपर मिल परिसर में एम्स बनने की बात सामने आई थी। लेकिन अब  दरभंगा (Darbhanga Aiims Latest News) के बहादुरपुर प्रखंड के शोभन बाइपास पर एम्स के लिए 150 एकड़ जमीन देने का प्रस्ताव स्वीकृत किया है।

यह भी पढ़ें: Taramandal Darbhanga | Opening Time: दरभंगा में देश का नंबर वन तारामंडल बनकर तैयार

Darbhanga Aiims Location: 150 एकड़ जमीन आवंटित

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की स्वीकृति के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दरभंगा के बहादुरपुर अंचल के शोभन बाइपास पर एम्स के लिए 150 एकड़ जमीन देने का प्रस्ताव स्वीकृत किया है। सतारूढ़ महागठबंधन नेताओं द्वारा दावा किया जा रहा है शोभन में जमीन आवंटन के साथ ही एम्स निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। लेकिन विपक्ष और आम जनता को सरकार की बातों पर विश्वास नहीं हो रहा है। क्योंकि पहले भी DMCH परिसर में जमीन आवंटित की गई थी।

Darbhanga Aiims में एमबीबीएस की 100 होगी

बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट ने वर्ष 2020 में दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का प्रस्ताव स्वीकृत किया था। 1264 करोड़ की लागत से बनने वाले एम्स के लिए जमीन आवंटन राज्य सरकार को करना था। दरभंगा एम्स में एमबीबीएस की 100 सीटों, बीएससी नर्सिंग की 60 सीटों पर नामांकन के साथ यहां एमडी-एमसीएच जैसे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भी होंगे।

Latest News About Darbhanga Aiims: आम जनों में काफी खुशी की लहर

राजद नेता भोला यादव ने कहा कि “आम आवाम की यही मांग थी कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के परिसर को बिना छेडछाड किए हुए दरभंगा में एम्स का निर्माण हो, उस मांग को माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय उप मुख्य मंत्री जी ने मान ली है, इससे आम जनों में काफी खुशी है। नए जगह के प्रस्ताव के संबंध में सरकार जल्द कैबिनेट में निर्णय लेगी, उसके बाद जमीन के स्थानांतरण की क्रिया शुरू हो जायेगी।”

darbhanga aiims land को लेकर बीजेपी ने किया विरोध-प्रदर्शन

वहीं, दरभंगा में AIIMS निर्माण को लेकर बीजेपी आक्रामक हो गई है। बिहार सरकार के दरभंगा एम्स विरोधी मानसिकता अटकाने, लटकाने और भटकाने के विरोध में मंगलवार भारतीय जनता पार्टी के द्वारा डीएमसीएच परिसर स्थित प्रस्तावित दरभंगा एम्स प्रांगण में एक दिवसीय उपवास और विशाल धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने शिरकत किया। इस अवसर पर उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि मिथिला की धरती से शंखनाद हो गया है यह रुकनेवाला नहीं है। अब दरभंगा में ही एम्स की नींव डलेगी।

Leave a Comment