IND vs IRE : इस समय भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसमें भारत ने दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। वहीं भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच हुए दूसरे T20 मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
आपको बता दें कि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे T20 मुकाबले में एक विकेट लेकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर लिया है। इस दौरान अर्शदीप सिंह ने एंड्रयू बालबिर्नी (72) का विकेट लेकर अपने T20 इंटरनेशनल करियर के 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। इस तरह अर्शदीप सिंह ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट पूरे किए हैं। अर्शदीप सिंह ने अपने करियर की 33वीं पारी में 50 विकेट लिए तो बुमराह ने 41वीं पारी में 50वां विकेट लिया था।
ये रिकॉर्ड भी किया अपने नाम
दूसरी तरफ देखा जाए तो अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के गेंदबाजों में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन चुके हैं। हालांकि इस रिकॉर्ड पर पहला नाम कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का है जिन्होंने 30 पारी में 50 विकेट लिए है। इस मामले में अर्शदीप सिंह ने युजवेंद्र चहल (Yujvendra Chahal) को पछाड़ते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है। वहीं युजवेंद्र चहल ने 34वीं पारी में अपने 50 विकेट पूरे किए है।
इस प्रमुख लिस्ट में भी अर्शदीप सिंह का नाम शामिल
इसके अलावा भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने T20 इंटरनेशनल में अगर शीर्ष 10 टीमों की बात करें तो सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर साउथ अफ्रीका (SA) के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी है। इन्होने 32 पारियों में ही 50 विकेट ले लिए थे।
जबकि दूसरे स्थान पर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान के साथ संयुक्त रूप से है। इन दोनों ने ही 33 पारियों में अपने 50 T20 इंटरनेशनल विकेट पूरे किए है। हालांकि भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच चल रही तीन मैचों की T20 सीरीज में भारत ने 2-0 से बढ़त बनाकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है।