जो लोग Indian Railways में सफर करते हैं उनके लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अक्सर देखने को मिलता है कि एसी कोच में यात्रा के दौरान यात्रियों को गंदे बेडशीट और कंबल मिलते हैं, ऐसे में यात्रा करने में काफी मुश्किल होती है। यात्री अक्सर रेलवे को इसकी शिकायत करते हैं। अब इन शिकायतों के समाधान हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा एक जरूरी कदम उठाया गया है।
आपको बता दें यात्रियों के गंदे कंबल या चादर की शिकायत को दूर करने के लिए Indian Railways ने टेंडर नियमों में परिवर्तन कर दिया है। नए नियमों के मुताबिक अब ट्रेनों के एसी कोचों में दी जाने वाली चादरों और कंबलों की धुलाई में किसी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
यह है Indian Railways का नया नियम?
Indian Railways के नए नियम अनुसार, ट्रेनों में खानपान और चादर-कंबल की आपूर्ति हेतु अब लंबी अवधि के टेंडर जारी नहीं होंगे। अब इन टेंडरों की अवधि में कटौती कर इसे 6 महीने कर दिया गया है। नए नियम के मुताबिक ठेकेदार के काम की समीक्षा करने पर अगर रेलवे काम से संतुष्ट नहीं हाउ, तो टेंडर रिन्यू नहीं होगा।
रेलवे बोर्ड ने एक सर्कुलर जारी करते हुए बताया कि ट्रेनों में खानपान और अन्य सेवाओं के लिए जारी किये जाने वाले टेंडर की अवधि को घटाकर छह महीने कर दिया गया है। आपको बता दें पहले यह टेंडर 3 से 5 साल के हुआ करते थे, जिसका मतलब एक बार ठेका मिलने के बाद काफी लंबे समय तक उसी ठेकेदार के पास आर्डर रहता था। अब हर 6 महीने में टेंडर रिन्यू होने के चलते ठेकेदार लापरवाही नहीं कर पायेगा।
रेलवे बोर्ड के इस निर्णय से जुड़ा एक सर्कुलर जारी कर दिया है। नियम के मुताबिक Indian Railways के यह टेंडर मंडल स्तर पर जारी होंगे।