Goat Farming : भारत में पशुपालन व्यवसाय की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आज के समय में केवल किसान ही नहीं बल्कि कई पढ़े-लिखे युवा भी नौकरी की जगह पशुपालन की तरफ रुख कर रहे हैं। आजकल बकरी पालन की काफी ज्यादा डिमांड चल रही है। इस व्यवसाय में आप दूध से लेकर मांस बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। बकरी के दूध और मांस दोनों की मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड रहती है, जिसके अच्छा खासा मुनाफा होता है।
इस व्यवसाय की शुरुआत करना काफी आसान होता है और इसके लिए आप सरकारी सहायता भी ले सकते हैं। आपको बता दें कि अगर आप वैज्ञानिक तरीके से बकरी पालन करते हैं तो आपकी कम लागत में तीन से चार गुना तक अधिक आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। ग्रामीण इलाकों में काफी तेजी से बकरी फार्म फल-फूल रहे हैं।
इस व्यवसाय से दूध, खाद और मांस आदि कई तरह के उत्पाद प्राप्त होते हैं। उत्तर प्रदेश और हरियाणा में किसानों के बीच बकरी पालन को दूसरे व्यवसाय के रूप में काफी अपनाया जा रहा है। बकरी के दूध की मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है। इसके मांस को सबसे अच्छे मांस में से एक मन जाता है जिसकी डिमांड और वैल्यू दोनों ज्यादा हैं।
Goat Farming : 90 फीसदी तक पाएं सब्सिडी
इस कारोबार को शुरू करने के लिए आप सरकारी मदद ले सकते हैं। आपको बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन को प्रोत्साहन देने के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से पशुपालकों को 90% तक सब्सिडी दी जा रही है। वहीं मध्यप्रदेश सरकार भी बकरी पालन (Goat Farming) के लिए 60 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है। केंद्र सरकार द्वारा पशु पालन पर आपको 35% तक सब्सिडी मिल जाती है।
इतनी है कमाई
Goat Farming का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपके पास जगह, चारा, पानी के अलावा आवश्यक श्रम की संख्या, पशु चिकित्सा सहायता, बाजार क्षमता और निर्यात क्षमता की जानकारी होनी चाहिए। इस बिजनेस की शुरुआत आप घर से कर सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक आप 18 फीमेल बकरी से आप औसतन 2,16, 000 रुपये की कमाई कर सकते हैं।