जैसा कि आप जानते हैं Apple ने हाल ही में अपनी नई iPhone सीरीज को लॉन्च किया है। इसी के साथ कंपनी के पुराने मॉडल्स की कीमत गिरना शुरू हो चुकी है। जिन्हे Apple के फ़ोन्स पसंद हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है कम कीमत में आईफोन खरीदने का। नए मॉडल्स के लॉन्च होने से इन डिवाइस की कीमत में गिरावट देखकर लोग काफी उत्साहित हैं। अगर आपको भी कम कीमत में अच्छा फ़ोन खरीदना है, तो आप आईफोन के पुराने मॉडल खरीद सकते हैं। कीमत में कटौती के बाद अब इतने में मिल रहे यह फ़ोन।
iPhone 14
जब iPhone 14 लॉन्च हुआ था तब इसके 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये थी। लेकिन अब आप इसे 10 हजार रुपये कम देकर अपना बना सकते हैं। इसका मतलब यह फ़ोन अब आपको 69,900 रुपये में देखने को मिल जायेगा। इसी तरह इसके बाकी वेरिएंट पर भी आपको 10 हजार की छूट मिलेगी। अगर आपका बजट थोड़ा कम है तो आप आईफोन 15 की जगह 14 खरीद सकते हैं।
iPhone 13
कंपनी ने न सिर्फ आईफोन 14 बल्कि आईफोन 13 की कीमत में भी कटौती कर दी है। इसका 128GB वेरिएंट लॉन्च के समय 79,900 रुपये का था। अब यह आपको 20 हजार रुपये कम यानी मात्र 59,900 रुपये में देखने को मिल जायेगा। इसी प्रकार इसके बाकी सभी वेरिएंट पर भी आपको 20 हजार रुपये कम कीमत देखने को मिलेगी।
iPhone 12
Apple ने iPhone 12 के अलग-अलग वेरिएंट में अलग-अलग कटौती की है। इसका 64GB वेरिएंट आपको 65,900 रुपये की बजाय 16,910 कम में देखने को मिल जायेगा। वहीं 256GB वेरिएंट जिसकी कीमत 80,900 रुपये थी उस पर 15,910 कम होकर 64,990 रुपये में मिल जायेगा।